झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डायन बिसाही के नाम पर दंपती की हत्या, कुणाल षाड़ंगी के ट्वीट पर डीजीपी ने दिए कार्रवाई के आदेश - कुणाल षाड़ंगी ने राज्य के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया

जमशेदपुर के बनकटा गांव में डायन बिसाही के आरोप में एक दंपती की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने राज्य के कानून व्यवस्था पर तंज कसते हुए ट्वीट कर डीजीपी से कार्रवाई की मांग की थी. मामले पर डीजीपी ने संज्ञान लेते हुए जमशेदपुर पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया है.

dgp-took-cognizance-on-kunal-shadangi-tweet-in-couple-murder-case-in-jamshedpur
कुणाल षाडंगी

By

Published : Oct 28, 2020, 7:48 PM IST

Updated : Oct 28, 2020, 8:04 PM IST

जमशेदपुर: बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत वर्णीपाल मौजा के बनकटा गांव में डायन बिसाही के आरोप में एक दंपती की हत्या कर दी गई थी. दंपती की हत्या किसी धारदार हथियार से उनके सिर पर प्रहार कर की गई थी. इस मामले के लेकर झारखंड बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने राज्य के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि स्थानीय थाना को बालू माफियाओं को संरक्षण देने के काम से फुरसत नहीं है, पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है.

इसे भी पढे़ं:- तेज रफ्तार कार से हुई मौत मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं कई मामले

कुणाल षाड़ंगी ने ट्विटर पर दंपती की हत्या के कारणों को पता कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. उनके ट्वीट पर झारखंड पुलिस के महानिदेशक एमवी राव ने त्वरित संज्ञान लेते हुए जमशेदपुर पुलिस को इस मामले की जांच कर दोषियों को कड़ी सजा देने का निर्देश दिया है. जमशेदपुर पुलिस ने पुलिस मुख्यालय को सूचित किया है कि मामले का संज्ञान लेकर कार्यवाही शुरू कर दी गई है.

Last Updated : Oct 28, 2020, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details