झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में विकास कार्यों का उद्घाटन, बीजेपी सांसद ने कहा- केंद्र की सारी योजनाओं का जनता को मिलेगा लाभ - सौंदर्यीकरण का शिलान्यास

जमशेदपुर के जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो का उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक मंगल कालिन्दी ने किया. सांसद विद्युत वरण महतो ने ईदगाह मैदान में सौंदर्यीकरण का शिलान्यास किया. वहीं विधायक ने क्षेत्र की जनता को 3 पुलिया की सौगात दी है.

Development works inaugurated in Jugsalai of Jamshedpur
विकास कार्यों का उद्घाटन

By

Published : Apr 7, 2021, 8:33 PM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला के जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो का उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महतो और क्षेत्र के विधायक मंगल कालिन्दी ने किया. मौके पर सांसद ने कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र में केंद्र की सारी योजनाओं का जनता को लाभ पहुंचाया जाएगा. वहीं विधायक ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है.

इसे भी पढ़ें: जमशेदपुरः होमगार्ड के बिना एमजीएम की सुरक्षा भगवान भरोसे, सुरक्षा के लिए ठोस इंतजाम की जरूरत

जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में सांसद विद्युत वरण महतो ने ईदगाह मैदान में सौंदर्यीकरण का शिलान्यास किया. मैदान को बेहतर बनाने के लिए क्षेत्र की जनता की लगातार मांग कर रही थी. वहीं विधायक ने क्षेत्र की जनता को 3 पुलिया की सौगात दी है. विधायक मंगल कालिन्दी ने एमई स्कूल रोड में जुगसलाई को बागबेड़ा से जोड़ने वाले नवनिर्मित पुलिया, शिव घाट पथ में नवनिर्मित पुलिया और गरीब नवाज कॉलोनी पथ में खड़गेश्वर धाम के पास नवनिर्मित पुलिया का उद्घाटन किया. इस दौरान सांसद विद्युत वरण महतो, जिला पार्षद किशोर यादव, जुगसलाई नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव के अलावा कई स्थानीय लोग मौजूद रहे.

जनता को मिलेगा योजनाओं का लाभ

सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र में केंद्र की सारी लाभकारी योजनाओं से जनता को लाभान्वित किया जाएगा. वहीं मौके पर क्षेत्र के जेएमएम विधायक मंगल कालिन्दी ने कहा कि क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हर व्यक्ति का समुचित विकास करना लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि विकास कार्य के जरिये हम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details