जमशेदपुर:शहर की सामाजिक सांस्कृतिक संस्था कल्याण एक कदम मानवता ने जिले के उपायुक्त सुरज कुमार को ज्ञापन दिया है. ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि सरकार के आदेश के बाद भी शहर की किसी भी निजी स्कूलों ने अपने फीस को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया है. इस कारण अभिभावक असमंजस की स्थिति में हैं.
अभिभावकों पर फीस के लिए बनाया जा रहा दबाव
यही नहीं कई स्कूलों की तरफ से इस वैश्विक संकट में भी अभिभावकों को फीस के लिए दबाव बनाया जा रहा है, जिसके कारण अभिभावक मानसिक रूप से परेशान हैं. अभिभावकों को ट्यूशन फीस के अलावा बिल्डिंग मेंटेनेंस चार्ज, लाइब्रेरी चार्ज, ट्रांसपोर्टेशन चार्ज, लैब चार्ज सहित अन्य चार युग के नाम पर पैसे जमा करने के लिए अभिभावकों को मानसिक रूप से दबाव बनाया जा रहा है.