जमशेदपुरःपूर्वी सिंहभूम जिले के उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में बुधवार को आत्मा शासकीय निकाय एवं जिला खाद्य सुरक्षा मिशन कार्यकारिणी समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई. इसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन प्रत्यक्षण योजनांतर्गत और कृषि यंत्र की मांग के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया.इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक मिथिलेश कुमार कालिन्दी ने सदस्यों को बताया कि वर्ष 2020-21 में पूर्व की भांति इस वर्ष भी आत्मा के अंतर्गत सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन योजना का क्रियान्वयन किया जाना है.
सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन से ढाई करोड़ स्वीकृत
कालिन्दी ने बैठक में बताया कि सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन(SMAE) योजना के तहत वर्ष 2020-21 में पूर्वी सिंहभूम जिले के लिए कुल 249.96600 लाख राशि एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन(NFSM) दलहन योजना के तहत कुल 102.03914 लाख रुपये की वार्षिक कार्ययोजना स्वीकृत की गई है. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि आत्मा, सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत कृषकों को उन्नत तकनीक की जानकारी दी जाती है. इसके अलावा इसके तहत अंतरराजकीय प्रशिक्षण, राजकीय प्रशिक्षण, जिला अंतर्गत प्रशिक्षण, अंतरराजकीय परिभ्रमण, राजकीय परिभ्रमण एवं जिला अंतर्गत परिभ्रमण, कृषक समूहों की क्षमता विकास किया जाता है. कृषक गोष्ठी, कृषक पाठशाला एवं किसान मेले का आयोजन किया जाता है.