जमशेदपुरः समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सूरज कुमार की ओर से पदाधिकारियों की बैठक ली गई. इस दौरान उपायुक्त ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम की समीक्षा की. बैठक में उप विकास आयुक्त, एसडीएम धालभूम, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, निदेशक डीआरडीए, सिविल सर्जन, एसीएमओ तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से एसडीएम घाटशिला, सभी बीडीओ, सीओ जुड़े. इस दौरान उपायुक्त ने पदाधिकारियों को पंचायत से लेकर वार्ड स्तर तक वैक्सीनेशन कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिए.
पंचायत और वार्ड स्तर तक वैक्सीनेशन कार्यक्रम संचालित करेंः उपायुक्त - जमशेदपुर समाहरणालय सभागार
जमशेदपुर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सूरज कुमार ने पदाधिकारियों की बैठक ली और पंचायत स्तर तक कोरोना टीकाकरण के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें-मधुपुर का रण: महागठबंधन की तरफ से ताल ठोंक रहे हफीजुल अंसारी, एनडीए प्रत्याशी पर सस्पेंस बरकरार
उपायुक्त ने कहा कि नियमित वैक्सीनेशन कार्यक्रम की समीक्षा की जाएगी. उन्होंने निजी कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों को जल्द से जल्द टीका लगाने के लिए कंपनी प्रबंधन से वार्ता करने एवं प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए. साथ ही कोरोना जांच के लिए नमूना संग्रह कार्य को भी लगातार संचालित करने का निर्देश दिया. मास्क चेकिंग अभियान को लेकर जिला उपायुक्त ने कहा कि मास्क का उपयोग नहीं करने वालों के विरुद्ध सख्ती करें. इस दौरान उपायुक्त ने चिकित्सा विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वैक्सीनेशन सेंटर पर बिस्किट और पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें, खाली पेट टीका लगवाने से लोग बचें, इसका प्रयास करें.