झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में छठ पूजा को लेकर उपायुक्त ने की बैठक, 80 दंडाधिकारियों को की गई प्रतिनियुक्ति - Jamshedpur news

जमशेदपुर में छठ पूजा ( Chhath Puja in Jamshedpur) को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि छठ घाटों पर निर्धारित समय से पहले सभी मूलभूत सुविधायें सुनिश्चित करें.

Chhath Puja in Jamshedpur
जमशेदपुर में छठ पूजा को लेकर उपायुक्त ने की बैठक

By

Published : Oct 27, 2022, 8:06 AM IST

जमशेदपुरःपूर्वी सिंहभूम उपायुक्त की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में उपस्थित पदाधिकारीयों को निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि छठ घाटों की पूरी साफ सफाई, डस्टबीन की व्यवस्था, चेजिंग रूम और लाइटिंग की व्यवस्था निर्धारित समय से पूरा करें. इसको लेकर ठेकेदारों से लगातार संपर्क करना सुनिश्चित करें, ताकि ठेकेदारों पर काम का दबाव रहे.

यह भी पढ़ेंःChhath Puja: खरना के दिन बाजारों में उमड़ी भीड़, लोगों ने दिखा उत्साह

छठ पर्व के दौरान (Chhath Puja in Jamshedpur) सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था रहे. इसको लेकर उपायुक्त ने 80 दंडाधिकारी, 15 जोनल दंडाधिकारी, 16 सुपर जोनल, 138 पुलिस पदाधिकारी, 13 सुपर जोनल पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की है. इसके साथ ही छठ पर्व के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रहे. इसको लेकर ट्रैफिक डीएसपी को समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है, ताकि छठ व्रतियों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो सके. उपायुक्त ने कहा कि छठ घाटों के आपसाप पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि छठ व्रतियों को ज्यादा पैदल चलना नहीं पड़े.

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि खतरनाक घाटों को चिन्हित करें और इसकी सूचना जारी करें. इसके साथ ही खतरनाक घाटों को बैलून से मार्किंग करना सुनिश्चित करें, ताकि खतरनाक घाटों पर व्रती नहीं जा सके. उन्होंने कहा कि गोताखोरों की टीम को लाइफ जैकेट के साथ घाटों पर प्रतिनियुक्त करने के साथ साथ नाम और मोबाइल नंबर जारी करें, ताकि आपात स्थिति में स्थानीय लोग गोताखोर से संपर्क कर सकें.


उपायुक्त ने विद्युत कार्यपालक दंडाधिकारी, विद्युत मानगो, जमशेदपुर और घाटशिला को निर्देश दिया है कि 30 अक्टूबर की शाम से 31 अक्टूबर की सुबह तक लोड शेडिंग नहीं करेंगे. उन्होंने Jusko को भी निर्देश दिया है. इस अवसर पर सिटी एसपी के विजय शंकर, अनुमंडल पदाधिकारी पीयूष सिन्हा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंद किशोर लाल, ट्रैफिक डीएसपी और जिला परिवहन पदाधिकारी सहित कई आलाधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details