जमशेदपुरः जिला के बिरसानगर क्षेत्र के बस्ती में रहने वाली एक बड़ी आबादी राशन कार्ड और वृद्धा पेंशन से महरूम है. बस्तीवालों को उनका हक दिलाने में लगी महिला सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया है कि बार-बार चक्कर लगाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है. अब बस्तीवालों के साथ उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया जाएगा.
वृद्ध महिलाओं का कहना है कि एक साल पहले राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया गया है लेकिन ना राशन कार्ड मिला ना ही राशन. वृद्ध महिलाओं ने बताया कि उन्हें विधवा और वृद्धा पेंशन का लाभ भी नहीं मिल रहा है, जबकि कार्यालय का चक्कर लगाकर सभी परेशान हो गए है.