झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राशन कार्ड और वृद्धा पेंशन के लिए लोग रहा हैं सरकारी कार्यालय के चक्कर, नहीं मिलने पर आंदोलन की तैयारी - झारखंड न्यूज

जमशेदपुर के बिरसानगर बस्ती में रहने वाली महिलाएं राशन कार्ड और वृद्धा पेंशन के लिए जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंची. बस्तीवालों का कहना है कि लगातार आवेदन दिए जाने और कार्यालय का चक्कर कटाने के बाद भी सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

महिलाएं राशन कार्ड और वृद्धा पेंशन के लिए जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंची

By

Published : Jun 22, 2019, 8:47 PM IST

जमशेदपुरः जिला के बिरसानगर क्षेत्र के बस्ती में रहने वाली एक बड़ी आबादी राशन कार्ड और वृद्धा पेंशन से महरूम है. बस्तीवालों को उनका हक दिलाने में लगी महिला सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया है कि बार-बार चक्कर लगाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है. अब बस्तीवालों के साथ उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया जाएगा.

देखें पूरी खबर

वृद्ध महिलाओं का कहना है कि एक साल पहले राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया गया है लेकिन ना राशन कार्ड मिला ना ही राशन. वृद्ध महिलाओं ने बताया कि उन्हें विधवा और वृद्धा पेंशन का लाभ भी नहीं मिल रहा है, जबकि कार्यालय का चक्कर लगाकर सभी परेशान हो गए है.

ये भी पढ़ें-विजय रथ पर सवार टीम इंडिया के सामने आज अफगानिस्तान, जानिए क्या माही के शहर के लोगों की राय

वहीं, बस्ती की बुजुर्ग महिलाएं सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रयासरत महिला समाजसेवी मीणा नाग ने बताया है कि बस्ती के सौ से ज्यादा लोगों का राशन कार्ड अब तक नहीं बनाया गया है, जबकि एक साल पहले ऑनलाइन आवेदन किया गया है. जिसका प्रमाण भी है लेकिन तकनीकी त्रुटि का हवाला देकर अब तक ना राशन कार्ड बना है ना ही बुजुर्ग महिलाओं का विधवा और वृद्धा पेंशन कार्ड बना है. ऐसे में अब बस्ती वालों के साथ जिला मुख्यालय में धरना दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details