पूर्वी सिंहभूमःआर्थिक नगरी जमशेदपुर मजदूरों से अत्याचार का आरोप लगाते हुए झारखंड मजदूर यूनियन ने आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है. इस कड़ी में गुरुवार को झारखंड मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष दुलाल भुइयां के साथ सैकड़ों मजदूर सीतारामडेरा स्थित डीएलसी कार्यालय पहुंचे. जहां मजदूरों ने डीएलसी कार्यालय का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया.
मजदूरों ने डीएलसी कार्यालय घेरा, मजदूरों को काम से रोकने का आरोप - मजदूरों ने डीएलसी कार्यालय घेरा
जमशेदपुर मजदूरों से अत्याचार का आरोप लगाते हुए झारखंड मजदूर यूनियन ने आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है. इस कड़ी में गुरुवार को झारखंड मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष दुलाल भुइयां के साथ सैकड़ों मजदूर सीतारामडेरा स्थित डीएलसी कार्यालय पहुंचे, जहां मजदूरों ने डीएलसी कार्यालय का घेराव किया.
ये भी पढ़ें-कश्मीर से कन्याकुमारी तक पहुंच चुकी है मधुबनी और सोहराय पेंटिग, व्यवसाय और आत्मनिर्भरता के खुल रहे रास्ते
दरअसल पिछले दिनों एक्सएलआरआई में काम कर अस्थायी मजदूरों को ठेकेदार की ओर से काम से रोक दिया गया था, जिसे लेकर मजदूरों ने दुलाल भुइयां से मुलाकात की. उन्होंने इस मामले को लेकर डीएलसी के यहां ज्ञापन सौंपा था, जिसको लेकर गुरुवार को बैठक बुलाई गई थी. एक्सएलआरआई प्रबंधन की ओर से किसी के नहीं आने पर डीएलसी ने एक्सएलआरआई प्रबंधन को दोबारा एक पत्र जारी किया. झारखंड के पूर्व मंत्री दुलाल भइयां ने बताया की पूर्व में जुस्को प्रबंधन और एक्सएलआरआई प्रबंधन द्वारा रोजाना साफ- सफाई का काम करने वाले सैकड़ों मजदूरों को बिना कारण के काम से बैठा दिया गया है. मजदूरों के साथ एक्सएलआरआई प्रबंधन कोई वार्ता करने को तैयार नहीं है, जिसको लेकर उन्होंने डीएलसी को एक पत्र लिखा था.