जमशेदपुर:बिरसानगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले के आरोपी को फांसी की देने की मांग होने लगी है. इसी मामले को जमशेदपुर टाइगर क्लब ने जिले के उपायुक्त सूरज कुमार को ज्ञापन सौपा है.
जमशेदपुर टाइगर क्लब के पदाधिकारियों ने नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने के लिए उपायुक्त सूरज कुमार को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया है कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. इस घटना के सारे आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र की जाए और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई कराई जाए. इस घटना से आहत लोगों ने दुष्कर्म के आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाने की मांग जिला प्रशासन से की है.