झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिहार से रंगदारों ने जमशेदपुर के जेवर व्यवसायी से मांगी 25 लाख, पुलिस गया हुई रवाना - रांची

जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना के अंतर्गत एक जेवर व्यवसायी से बिहार के गया जिले के अपराधियों ने 25 लाख फिरौती की मांग की है. रंगदारों ने धमकी देते हुए कहा कि रकम नहीं देने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहे.

जमशेदपुर के जेवर व्यवसायी से मांगी 25 लाख की फिरौती

By

Published : Feb 4, 2019, 1:19 PM IST

जमशेदपुर: आर्थिक नगरी लौहनगरी में शहर के बिस्टुपुर थाना के अंतर्गत एक जेवर व्यवसायी से बिहार के गया जिले के अपराधियों ने 25 लाख फिरौती की मांग की है. रंगदारों ने धमकी देते हुए कहा कि रकम नहीं देने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहे. इस मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है और छानबीन जारी है.


वहीं, सिटी एसपी प्रभात कुमार ने बताया जमशेदपुर पुलिस गया के लिए रवाना हो चुकी है. जिस फोन नंबर से कॉल किया गया था, उसका लोकेशन ट्रैक किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जांच के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी.


बहरहाल, अपराधियों के द्वारा फिरौती की रकम से लौहनगरी की पुलिस जल्द ही बैठक करने वाली है. इस मामले की जांच में अधिकारियों को कमान सौंप दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details