जमशेदपुर:शहर की शैक्षणिक संस्था एक्सएलआरआई (जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट) में लेक्चर सेशन का आयोजन (XLRI Lecture session 2022) किया गया. जिसमें रिसोर्स पर्सन के रूप में डेलॉइट कंसल्टिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एमडी विशाल शर्मा (Deloitte Consulting India Pvt Ltd MD Vishal Sharma) मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत शिल्पिता पाणिग्रही के उद्घाटन भाषण से हुई.
इस दौरान विशाल शर्मा ने सभी को संबोधित करते हुए एमबीए करने के बाद डेलॉयट में अपने सफर के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि किस प्रकार दैनिक जीवन में कंसल्टिंग व टेक्नोलॉजी ने लाइफ स्टाइल को आसान बना दिया है. उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि समय के साथ कैसे कंसल्टिंग एक बेहतर कैरियर के रूप में उभर कर सामने आया है. उन्होंने कोविड 19 की अवधि के उदाहरणों का हवाला देते हुए कहा कि कैसे टेक्नोलॉजी ने कंसल्टिंग और आईटी फर्मों को हेल्थ सर्विस उपलब्ध करवाने में ग्रामीण क्षेत्रों में भी मदद की और करोड़ों लोगों की जानें इससे बचायी जा सकी.