जमशेदपुर:संस्था पैगाम-ए-अमन का एक प्रतिनिधिमंडल और उद्यमी गुरदीप सिंह पप्पू ने झारखंड राज्य विद्युत निगम के महाप्रबंधक अधीक्षण अभियंता प्रतोश कुमार से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में कोल्हान में बिजली आपूर्ति व्यवस्था में निरंतर सुधार हुआ है.
बिजली सुधार को लेकर काम जारी
उद्यमी गुरदीप सिंह पप्पू के अनुसार, गर्मी आने वाली है और ऐसे में उद्योग, ग्रामीण क्षेत्र और गैर टाटा कंपनी इलाकों में विद्युत की अबाध आपूर्ति एक बड़ी चुनौती रहेगी, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इस पर महाप्रबंधक ने आश्वस्त करते हुए कहा कि पूरे राज्य की बिजली आपूर्ति व्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है. इस साल गर्मी के मौसम को देखते हुए विभाग ने अपना कार्य शुरू कर दिया है. सुधार के लिए कई कार्य संपादित किए जा रहे हैं.