झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री रघुवर दास सरकारी खर्चे पर कर रहे हैं चुनाव प्रचार-प्रसारः दीपक बिरूवा - जन चौपाल में पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास

जन आशीर्वाद यात्रा के महज 3 दिन बाद दोबारा पश्चिमी सिंहभूम जिला में मुख्यमंत्री का आगमन चर्चा का विषय बना हुआ है. शहीदों के पवित्र स्थल सीरिंसिया गांव में शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे मख्यमंत्री ने जन चौपाल कार्यक्रम में हिस्सा लिया. जहां मुख्यमंत्री ने विपक्षी पार्टियों के लिए तीखे बोल बोले, तो वहीं, विपक्षी रघुवर दास के कार्यक्रमों को सरकारी खर्चे में चुनाव प्रचार बता रहे हैं.

मुख्यमंत्री रघुवर दास सरकारी खर्चे पर कर रहे चुनाव प्रचार-प्रसार

By

Published : Oct 19, 2019, 10:33 AM IST

चाईबासा: मुख्यमंत्री रघुवर दास पश्चिमी सिंहभूम जिला के सीरिंगसिया गांव में जन चौपाल में हिस्सा लेने पहुंचे, जहां उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के दौरान कोल्हान में हुई लड़ाई में शहीद आदिवासियों को श्रद्धांजलि दी. जिसके बाद विपक्षी पार्टियों के लिए तीखे बोल बोले.

देखें पूरी खबर

शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे मख्यमंत्री
शुक्रवार को कोल्हान के वीर शहीदों के पवित्र स्थल सीरिंसिया गांव में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्या सुनने और उनका समाधान करने मुख्यमंत्री रघुवर दास पहुंचे थे. इसी बीच कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की बात सुनने से पहले ही मुख्यमंत्री ने मंच से राजनीति की भाषा बोलना शुरू कर दिया. शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद रघुवर दास ने एक बार फिर कांग्रेस और जेएमएम को आड़े हाथों लेते हुए निशाना साधा. एक तरफ जहां उन्होंने 67 वर्षों में विपक्षी दलों ने किसी भी तरह का विकास नहीं करने की बात कही, वहीं दूसरी तरफ अबतक हुए विकास का श्रेय अपनी सरकार को दे डाला.

मुख्मंत्री का संबोधन
वहीं, दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री ने जन चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि डायन बिसाही अंधविश्वास है. हमें मिलकर इससे मुक्ति पानी है. इस सामाजिक कलंक को चाईबासा की माताएं और बहनें मिलकर मिटाएं. उन्होंने कहा कि माताओं और बहनों को छुद्र स्वार्थ के लिए मार दिया जाता है. अज्ञानता और अशिक्षा के कारण ही ऐसा होता है. जादू टोना मात्र भ्रम है. बीमार पड़ने पर 108 डायल करके एंबुलेंस बुलाएं. सरकार ने पूरे राज्य में 329 एंबुलेंस की कोने-कोने पर सुविधा दी है. उन्होंने कहा कि महिलाएं परिवार की धुरी हैं, उनमें में उदारता और दुःख को सहने की क्षमता होती है. हमारी सरकार कुटुंब की शक्ति को सरकार और राज्य की शक्ति बनाना चाहती है. बिना मातृशक्ति के देश भी आगे नहीं बढ़ सकता.

मुख्यमंत्री ने बीडीओ से इस्तीफा देने को कहा
कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने चुनिंदा महिलाओं से बात की और उनकी समस्या जानने का प्रयास किया. इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार की विकास योजनाएं सही ढंग से संचालित नहीं होने की शिकायत की. जिस पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने टोंटो प्रखंड विकास पदाधिकारी को जमकर फटकार लगाई और गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं कर पाने के लिए इस्तीफा तक देने की बात कही.

5 सालों में मुख्यमंत्री को याद नहीं आई वीर शहीदों की
चाईबासा विधयक दीपक बिरूवा ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही मुख्यमंत्री रघुवर दास को सिरिंगसिया के वीर शहीदों की याद आने लगी हैं. पिछले 5 सालों में उन्हें कभी भी वीर शहीदों की याद नहीं आई. विधायक दीपक बिरूवा ने मुख्यमंत्री सरकारी कार्यक्रम को भी निजी कार्यक्रम बना दे रहे हैं और जन चौपाल के नाम पर सरकारी खर्चे पर पार्टी का प्रचार कर रहे हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details