जमशेदपुरःभारतीय जनता मोर्चा की एक बैठक कदमा स्थित मंगल सिंह अखाड़ा में संध्या समय पार्टी के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र संयोजक मुकुल मिश्रा की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाने का निर्णय लिया गया.
सरयू राय की पार्टी BJM मनाएगी दीनदयाल उपाध्याय की जयंती, बैठक में लिया निर्णय
जमशेदपुर के साकची में भारतीय जनता मोर्चा की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के मुकुल मिश्रा ने की. इस दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया.
और पढ़ें- पलामू के पश्चिमी भाग से टीएसपीसी का सफाया, टॉप कमांडर गिरेंद्र गिरफ्तार
बैठक में मुकुल मिश्रा ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को बताया कि सुबह 10 बजे पंडित दीनदयाल भवन जेल चैक साकची में जमशेदपुर पूर्व के विधायक सरयू राय पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को इसमें भाग लेने का आह्वान किया है. इसके बाद शाम 4 बजे बिष्टुपुर मिलानी हॉल में आयोजित विशेष कार्यक्रम में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के सभी मंडलों के कार्यकर्ताओं के भाग लेने का आह्वान किया है. इस बैठक में मुख्य रूप से जिला सह संयोजक कुलविंदर सिंह पन्नु, मुन्ना सिंह, प्रवीण सिंह, चुन्नु भूमिज, अरविंद महतो, संतोष भगत, बीरेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र प्रसाद, मुस्ताक अहमद उर्फ झुमन्न, किरण सिंह, साधना मिश्रा, रूपेश कुमार झा, संटी रजक, सुशीला सिंह, फारूक, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जीतु पाण्डेय, शेष नाथ पाठक सहित भाजमो कार्यकर्ता के सदस्य उपस्थित थे.