झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में पुलिस पर जानलेवा हमला, ASI को गंभीर हालत में टीएमएच में कराया गया भर्ती - Jharkhand news

जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत पांडे कॉलोनी में शिकायत पर पहुंची पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया (Deadly attack on police). इस हमले में एएसआई सुमित कुमार गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 22, 2022, 8:41 AM IST

Updated : Oct 22, 2022, 10:56 AM IST

जमशेदपुर:लौह नगरी जमशेदपुर में अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. इनका दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि ये पुलिसकर्मियों पर भी जानलेवा हमला करने से नहीं चूक रहे हैं (Deadly attack on police). ताजा मामले में सोनारा थाना इलाके में उपद्रवी तत्वों ने पुलिस की गश्ती दल पर हमला कर दिया. इस हमले में एएसआई सुमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जबकि एक सिपाही को भी चोटें आईं हैं.

ये भी पढ़ें:छात्रा के कपड़े उतरवाने का मामला: आत्मदाह की कोशिश करने वाली ऋतु की मौत, टीएमएच की बढ़ाई गई सुरक्षा

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात सोनारी थाना पुलिस को पांडे कॉलोनी के रहने वाली एक महिला ने अपने घर के पास बने चबूतरे में असमाजिक तत्वों की अड्डेबाजी की शिकायत की. इस सूचना पर गश्ती दल वहां पहुंची, तो वहां बैठे युवकों ने ईंट पत्थर से गश्ती दल पर हमला कर दिया. इस हमले में गश्ती दल में शामिल एएसआई सुमीत कुमार और सिपाही विरेन्द्र दास गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि एक अन्य सिपाही देवशरण ने भागकर अपनी जान बचाई. युवकों के फेंके पत्थर से वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है. इस घटना के बाद काफी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंची और घायलों को इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने एएसआई की स्थिती गंभीर बताई है. वहीं, दूसरी ओर सभी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डीएसपी का बयान

वहीं, डॉक्टरों के मुताबिक घायल एएसआई सुमित कुमार को गंभीर चोटें आईं हैं. मामले की की सूचना मिलने पर सिटी एसपी सहित तमाम बड़े अधिकारी घटना स्थल पहुंचे हैं और जांच कर रहे हैं. पुलिस के अनुसार सभी हमलावर की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Last Updated : Oct 22, 2022, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details