झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से अज्ञात युवक का शव बरामद, पुलिस ने हत्या की जताई आशंका - जमशेदपुर में अज्ञात युवक का शव मिला

पूर्वी सिंहभूम जिले के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के सामुदायिक भवन स्थित मैदान में बुधवार को एक अज्ञात युवक का शव मिला है. खेलने के दौरान में एक व्यक्ति ने पास के झाड़ी में शव को देखा. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

Dead body of unknown youth recovered in jamshedpur
सीतारामडेरा थाना

By

Published : Jun 11, 2020, 11:56 AM IST

जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के सामुदायिक भवन स्थित मैदान में बुधवार को एक अज्ञात शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. युवक के शव को देखने से ऐसा लगता है कि किसी ने हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को सुनसान जगह पर फेंक दिया है.

और पढ़ें- 30 जून को शादी के बंधन में बंधेंगे अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका और अतनु दास, समारोह में 50 लोग होंगे शामिल

जानकारी के अनुसार, बुधवार को खेलने के दौरान एक युवक मैदान के पास की झाड़ियों में देखा. जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी. इधर, शव की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद सीतारामडेरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मृतक के शव का कोरोना जांच किया जाएगा. इसके बाद ही अंतिम संस्कार की प्रक्रिया होगी. फिलहाल, पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details