झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: खेत में मिला युवक का शव, पहचान में जुटी पुलिस

जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रानीडीह गांव में एक युवक का शव बरामद हुआ है. युवक के शरीर पर चोट के निशान हैं. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अब तक शव की पहचान नहीं हो सकी है.

dead-body-of-young-man-recovered-in-jamshedpur
शव बरामद

By

Published : Mar 11, 2021, 6:07 PM IST

जमशेदपुर:बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीडीह गांव के खेत में 30 वर्षीय एक युवक का अर्धनग्न अवस्था में शव बरामद हुआ है. शव मिलने की खबर सुनते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की पहचान के लिए पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की, लेकिन अब तक पहचान नहीं हो पाई है.

इसे भी पढे़ं: जमशेदपुर में छात्राओं ने शिक्षक को सिखाया मर्यादा का सबक, घर पहुंचकर आरोपी को धुना

ग्रामीणों ने बताया कि सुबह खेत में शव नहीं था, दोपहर में शव देखा गया है. वहीं बागबेड़ा थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाई है, आस पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि युवक की मौत कैसे हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details