झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः संदिग्ध हालात में युवक का मिला शव, खेत पर जाने के लिए निकला था युवक - जमशेदपुर के अवध डेंटल कॉलेज के पास खुदकुशी

जमशेदपुर थाना क्षेत्र में अवध डेंटल कॉलेज के पास एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता शव मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Dead body of young man found in Jamshedpur
जमशेदपुर में संदिग्ध हालात में युवक का मिला शव

By

Published : Oct 22, 2020, 9:11 AM IST

जमशेदपुरः एमजीएम थाना क्षेत्र में स्थित अवध डेंटल कॉलेज के पास एक युवक का शव संदिग्ध हालात में पेड़ से लटकता मिला. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मौका मुआयना किया.

ये भी पढ़ें-शिबू सोरेन पर दिए बयान के बाद JMM ने बाबूलाल पर किया पलटवार, कहा मर्यादा भूल चुके हैं मरांडी

स्थानीय राहगीरों की जानकारी पर पुलिस को मृतक की जेब से कुछ रुपये मिले हैं. यह शव जिस इलाके में मिला है, वह सुनसान जंगल है. आमतौर पर यहां ज्यादा लोगों का आना जाना नहीं होता.मृतक के शव के आसपास कुछ कपड़े भी मिले हैं. जिससे मृतक की पहचान हुई है. मृतक पास के ही गांव का रहने वाला अनिल बताया जा रहा है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि अनिल घर में रहकर खेती का काम करता था. बुधवार शाम को युवक अपने खेत में जाने के लिए निकला था. इसके बाद से उसका पता नहीं चल रहा था. मृतक के परिजनों का कहना है कि उसकी किसी से दुश्मनी भी नहीं थी, वह किसी से ज्यादा बातचीत भी नहीं करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details