झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: खरकई नदी में डूबने से एक युवक की मौत, परिवार में मातम - जमशेदपुर के खरकई नदी में डूबने से युवक की मौत

जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत खरकई नदी में बुधवार को नहाने के दौरान डूबने से एक 24 वर्षीय युवक विजय महाराणा की मौत हो गई. युवक का शव गुरुवार को नदी से बरामद किया गया है.

जमशेदपुर: खरकई नदी में डूबने से एक युवक की मौत
dead body found in jamshedpur Kharkai river

By

Published : May 28, 2020, 3:47 PM IST

जमशेदपुर: जिले के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के खरकई नदी में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. युवक कीताडीह का रहने वाला था. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

देखें पूरी खबर

घंटों प्रयास के बाद निराशा लगी हाथ

जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत खरकई नदी में बुधवार को नहाने के दौरान डूबने से 24 वर्षीय युवक विजय महाराणा की मौत हो गई. सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गौताखोरों की मदद से युवक के शव की बरामदगी के लिए घंटों प्रयास करती रही, लेकिन शव बरामद नहीं हो पाया. गुरुवार की सुबह बरौदा घाट में एक युवक का शव होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें-हिंदपीढ़ी में फिर बवाल, युवक की मौत के बाद कंटेनमेंट जोन से बाहर करने की मांग को लेकर हंगामा

थाना में नहीं हुआ था मामला दर्ज

बता दें कि युवक के संदर्भ में थाना में कोई भी जानकारी किसी भी परिजनों ने नहीं दी थी. शव मिलने के बाद पुलिस इसे अज्ञात मान रही थी, लेकिन युवक का फोटो वायरल होने के बाद कीताडीह क्षेत्र में रहने वाला एक परिवार एजीएम पहुंचा और युवक की पहचान की. मामले में बागबेड़ा थाना के पुलिस अधिकारी राजेश झा ने बताया कि बुधवार की शाम एक युवक की डूबने की सूचना पर गोताखोरों की ओर से काफी प्रयास के बाद भी शव बरामद नहीं हुआ और न ही थाना में किसी ने इस तरह का मामला दर्ज कराया था.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

अधिकारी ने बताया कि बुधवार के दिन शव बरामद हुआ है. जिसकी पहचान कीताडीह के निवासी के रूप में हुई है. 24 वर्षीय युवक विजय महाराणा परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह का रहने वाला था, जो नहाने के दौरान नदी में डूब गया और उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details