जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले के उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत के निर्देशानुसार मनरेगा योजनाओं में प्रगति लाने को लेकर परियोजना पदाधिकारी एवं जिला समन्वयक (प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना) ने मंगलवार को पोटका प्रखंड का दौरा किया.
जमशेदपुरः DDC ने पोटका प्रखंड का किया दौरा, मनरेगा कार्यों का लिया जायजा - उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत
पोटका प्रखंड मुख्यालय में मनरेगा योजनाओं में प्रगति लाने को लेकर निरीक्षण किया गया. अधिकारियों को दिये गये लक्ष्य का प्राप्ति का निर्देश दिया गया.
पोटका प्रखंड का दौरा
इस दौरान पोटका प्रखंड मुख्यालय में मनरेगाकर्मियों के साथ बैठक कर 31 दिसंबर तक चलायी जाने वाली गरीब कल्याण रोजगार अभियान में दिये गये लक्ष्य का प्राप्ति का निर्देश दिया गया.
उन्होंने कहा कि अभियान के तहत लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त करना है, जिसके तहत सभी मनरेगाकर्मी डोभा, तालाब, मेढबंदी, टीसीबी आदि योजनाएं गांव-गांव मे संचालित करें. इस बैठक में बीपीओ अजय कुमार, बीपीओ मंगल महतो, सहायक अभियंता अभिषेक नंदन आदि उपस्थित थे.
TAGGED:
उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत