जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूमउपायुक्त के निर्देश पर मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत जिले के 6 ग्रामों में ग्राम विकास योजना के अनुमोदन के लिए बैठक आयोजित की गई. बैठक में कुल 55 योजनाओं का अनुमोदन डीएलसीसी की ओर किया गया.
पूर्वी सिंहभूम जिले में विकास कार्यों को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है. मंगलवार को डीसीसी परमेश्वर भगत ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत 6 गांवों में ग्राम विकास योजना के अनुमोदन के लिए बैठक की. इस बैठक में कुल 55 योजनाओं को मंजूरी मिली है. जिसमें 31 योजनाओं को सीजीएफ के तहत और 24 योजनाओं को कन्भर्जेन्स के तहत किया जाना है. आदर्श ग्राम योजना के तहत पोटका के 3, बहरागोड़ा 2 और चाकुलिया के 1 समेत कुल 6 ग्रामों का चयन किया गया है. पोटका प्रखंड से सोहदा ग्राम पंचायत अंतर्गत दुधकुंडी गांव, हरिणा ग्राम पंचायत अंतर्गत हरिणा गांव और तेंतला ग्राम पंचायत अंतर्गत तुड़ी गांव शामिल हैं. वहीं चाकुलिया में सिमदी ग्राम पंचायत अंतर्गत लोहामलिया गांव और बहरागोड़ा में डोमजुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत बानाबुड़ा, बरागड़िया ग्राम पंचायत अंतर्गत पानीपाड़ा गांव को आदर्श ग्राम योजना के तहत चयन किया गया है.