झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: ग्राम विकास योजनाओं की मंजूरी के लिए बैठक, 55 योजनाओं पर लगी मुहर - जमशेदपुर में ग्राम विकास योजना पर बैठक

पूर्वी सिंहभूम जिले में विकास कार्यों को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है. मंगलवार को डीसीसी परमेश्वर भगत ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत 6 गांवों में ग्राम विकास योजना के अनुमोदन के लिए बैठक की. इस बैठक में कुल 55 योजनाओं को अनुमोदन किया गया है.

DDC held meeting regarding village development plan in jamshedpur
DDC held meeting regarding village development plan in jamshedpur

By

Published : Aug 11, 2020, 6:53 PM IST

जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूमउपायुक्त के निर्देश पर मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत जिले के 6 ग्रामों में ग्राम विकास योजना के अनुमोदन के लिए बैठक आयोजित की गई. बैठक में कुल 55 योजनाओं का अनुमोदन डीएलसीसी की ओर किया गया.

पूर्वी सिंहभूम जिले में विकास कार्यों को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है. मंगलवार को डीसीसी परमेश्वर भगत ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत 6 गांवों में ग्राम विकास योजना के अनुमोदन के लिए बैठक की. इस बैठक में कुल 55 योजनाओं को मंजूरी मिली है. जिसमें 31 योजनाओं को सीजीएफ के तहत और 24 योजनाओं को कन्भर्जेन्स के तहत किया जाना है. आदर्श ग्राम योजना के तहत पोटका के 3, बहरागोड़ा 2 और चाकुलिया के 1 समेत कुल 6 ग्रामों का चयन किया गया है. पोटका प्रखंड से सोहदा ग्राम पंचायत अंतर्गत दुधकुंडी गांव, हरिणा ग्राम पंचायत अंतर्गत हरिणा गांव और तेंतला ग्राम पंचायत अंतर्गत तुड़ी गांव शामिल हैं. वहीं चाकुलिया में सिमदी ग्राम पंचायत अंतर्गत लोहामलिया गांव और बहरागोड़ा में डोमजुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत बानाबुड़ा, बरागड़िया ग्राम पंचायत अंतर्गत पानीपाड़ा गांव को आदर्श ग्राम योजना के तहत चयन किया गया है.

इसे भी पढ़ें- रांची: कोरोना से 1 व्यक्ति की मौत, राज्य में 12 से 14 अगस्त तक चलेगा स्पेशल ड्राईव

बैठक में निदेशक डीआरडीए अनिता सहाय, प्रखंड विकास पदाधिकारी पोटका, चाकुलिया, बहरागोड़ा, जिला स्तरीय अभिसरण समिति के सदस्य, सिविल सर्जन, कार्यपालक अभियंता जमशेदपुर, आदित्यपुर प्रमंडल, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला अग्रणी प्रबंधक, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल जमशेदपुर, घाटशिला, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस, परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए, निदेशक आरएसइटीआई, प्रखंड समन्वयक और अन्य उपस्थित थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details