जमशेदपुर:जिला के उपायुक्त सूरज कुमार के आदेशानुसार उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कौशल समिति की प्रथम बैठक संपन्न हुई. बैठक में भारत सरकार, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के तहत देश के आकांक्षी जिलों में चलाए जा रहे SANKALP योजना के तहत Award of Excellence के लिए जिला कौशल विकास योजना तैयार करने के लिए विस्तृत विचार-विमर्श किया गया.
योजना के उदेश्य पर विचार व्यक्त
बैठक में उप विकास आयुक्त की तरफ से योजना के उद्देश्य पर विचार व्यक्त किया गया. उप निदेशक (नियोजन) सह जिला कौशल पदाधिकारी शशि भूषण झा की तरफ से जिला कौशल विकास योजना के उदेश्य, योजना के दिशा-निर्देश, कार्यान्वयन, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पर विस्तृत प्रकाश डाला गया. इसक दौरान SANKALP की ओर से बनाए जा रहे जिला कौशल विकास योजना की रूप रेखा का पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन माला आडवाणी आकांक्षी जिला फेलो की तरफ से प्रस्तुत किया गया.