जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम जिले में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण-2021 को लेकर जिले के सभी बूथों पर प्रथम चरण में मतदाताओं का नाम जोड़ने को लेकर दो दिवसीय शिविर 28 और 29 नवबंर को आयोजित होगा. वहीं दूसरे चरण का दो दिवसीय शिविर 5 और 6 दिसबंर को आयोजित होगा. इसी क्रम उपविकास आयुक्त परमेश्वर भगत और जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी कानूराम नाग ने समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
उप विकास आयुक्त ने कहा कि नए मतदाताओं के नाम जोड़ने और त्रुटि रहित मतदाता पहचान पत्र बनाने को लेकर दो चरणों में चार दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जागरूकता रथ के माध्यम से मतदाताओं को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 कार्यक्रम को लेकर जागरूक किया जाएगा, जिससे वे अपने निकटतम बूथ पर जाकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएंगे. उन्होंने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का उद्देश्य 1 जनवरी 2021 तक 18 साल की आयु पूरा करने वाले मतदाताओं का नाम जोड़ना है, ताकि एक भी मतदाता ने छूटे.