झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: डीडीसी ने मतदाता जागरूकता रथ को किया रवाना, दो दिनों तक चलेगा अभियान - जमशेदपुर में मतदाता जागरूकता अभियान

पूर्वी सिंहभूम जिले में मतदाताओं का नाम जोड़ने को लेकर दो दिवसीय शिविर 28 और 29 नवबंर को आयोजित किया गया है. उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत और जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी कानूराम नाग ने समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

DDC Depart voter awareness van in Jamshedpur
मतदाता जागरूकता अभियान

By

Published : Nov 30, 2020, 7:24 AM IST

जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम जिले में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण-2021 को लेकर जिले के सभी बूथों पर प्रथम चरण में मतदाताओं का नाम जोड़ने को लेकर दो दिवसीय शिविर 28 और 29 नवबंर को आयोजित होगा. वहीं दूसरे चरण का दो दिवसीय शिविर 5 और 6 दिसबंर को आयोजित होगा. इसी क्रम उपविकास आयुक्त परमेश्वर भगत और जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी कानूराम नाग ने समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

देखें पूरी खबर

उप विकास आयुक्त ने कहा कि नए मतदाताओं के नाम जोड़ने और त्रुटि रहित मतदाता पहचान पत्र बनाने को लेकर दो चरणों में चार दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जागरूकता रथ के माध्यम से मतदाताओं को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 कार्यक्रम को लेकर जागरूक किया जाएगा, जिससे वे अपने निकटतम बूथ पर जाकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएंगे. उन्होंने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का उद्देश्य 1 जनवरी 2021 तक 18 साल की आयु पूरा करने वाले मतदाताओं का नाम जोड़ना है, ताकि एक भी मतदाता ने छूटे.

इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुर: रिड पाॅश ने 30 स्ट्रीट डाॅग को दिलाय आशियाना, लोग कर रहे हैं प्रशंसा

परमेश्वर भगत ने जिलेवासियों से मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत 5 और 6 दिसंबर को मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपना नाम जोड़ने या नाम में किसी प्रकार की त्रुटि हो तो उसे सुधारने की अपील की है, मतदाता सूची संक्षिप्त विशेष पुनरीक्षण 2021 के तहत 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक जिला स्तरीय अभियान का संचालन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details