झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में डीसी विजया जाधव का जिले के एनजीओ के साथ बैठक, कहा- शहर के विकास के लिए सभी एक साथ करें काम - ETV Jharkhand

पूर्वी सिंहभूम डीसी विजया जाधव ने जिले के तमाम एनजीओ के साथ बैठक की, जिसका मुख्य उद्देश्य जिले में विकास के लिए कार्य कर रहे संस्थाओं को एक प्लेटफॉर्म देना था. ताकि जिले में सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स के महत्वपूर्ण इंडिकेटर्स में सुधार आ सके.

DC Vijaya Jadhav
DC Vijaya Jadhav

By

Published : Apr 23, 2022, 2:11 PM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त विजया जाधव ने जिला में कार्यरत विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक पूर्वी सिंहभूम जिला समाहरणालय के सभागार में शुक्रवार को आयोजित हुई. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले की सामाजिक एवं आर्थिक गति को लेकर विभिन्न एनजीओ द्वारा अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर किए जा कार्यों को एक मंच देना था, जिसमें जिला प्रशासन भी मुख्य सहयोगी के रूप में सम्मिलित होगा.

इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर में प्रखंडस्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन, डीसी विजया जाधव ने लिया सुविधाओं का जायजा

गरीबों के समस्याओं का समाधान:डीसी विजया जाधव ने कहा कि सभी एनजीओ किसी न किसी रूप से जिले की विकास में अपना योगदान दे रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि आकांक्षी जिला के इंडिकेटर्स पर कार्य कर रहे अलग-अलग एनजीओ का महत्वपूर्ण सहयोग, परामर्श और तकनीक का आदान प्रदान हो, जिससे जिले के सामाजिक व आर्थिक विकास की गति की दर को बढ़ाने में मदद मिल सके. जिला उपायुक्त ने कहा कि टार्गेट ग्रूप को चिन्हित करते हुए कई सहयोगी जब एक साथ कार्य करने के लिए आगे आएंगे तो निश्चित ही मजबूती से काम किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि विकास को समग्रता में देखना जरूरी है, जिसमें मानव संसाधन, प्राकृतिक संसाधन, सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और नैतिक व ढांचागत विकास शामिल हो. विकास के इन विभिन्न आयामों में गरीब, उपेक्षित, पिछड़े वर्ग और संसाधन हीन की आवश्यकताओं एवं समस्याओं का समाधान प्रमुख रूप से परिलक्षित हों.

सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स में आ सकते हैं बदलाव: डीसी विजया जाधव ने कहा कि हमारे सामूहिक प्रयास से सतत विकास लक्ष्य यानी सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (Sustainable Development Goals) के महत्वपूर्ण इंडिकेटर जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, जेंडर और आजीविका के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आ सकता है. बैठक में जिला स्तरीय एक समन्वय समिति बनाने पर सहमती बनी, जिसमें अन्य छूटे हुए गैर सरकारी संस्थाओं, महिलाओं, किसानों के प्रतिनिधित्व को लेकर एक स्थायी जिला स्तरीय कमेटी बनाई जाएगी. यह कमेटी जिला प्रशासन को आवश्यक सहयोग एवं सुझाव प्रदान करेंगे. बैठक में निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह समेत अन्य कई उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details