झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः DC ने ली बाल कल्याण समिति की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश - Child Welfare Committee Review Meeting in Jamshedpur

जमशेदपुर में डीसी सूरज कुमार ने बाल कल्याण समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक ली. उन्होंने 3 तारीख तक मासिक प्रतिवेदन एवं एनसीपीसीआर संबंधी प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया.

समीक्षा बैठक
समीक्षा बैठक

By

Published : Feb 6, 2021, 3:00 AM IST

जमशेदपुरः जिले के उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बाल कल्याण समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.

बैठक में बाल कल्याण समिति के प्रतिनिधि को प्रतिमाह 3 तारीख तक मासिक प्रतिवेदन एवं एनसीपीसीआर संबंधी प्रतिवेदन जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्यालय में उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया.

साथ ही समिति को प्रतिमाह कम से कम 2 बार देखरेख संस्थानों का निरीक्षण करने एवं निरीक्षण प्रतिवेदन इकाई के कार्यालय में उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया.

वहीं समिति के समक्ष प्रस्तुत प्रतिमाह संरक्षण वाले बच्चों के मामलों को ससमय निष्पादन का निर्देश दिया गया. समिति द्वारा अनुबंधित बाल देखरेख संस्थानों में आवासित बच्चों को फिट इंस्टिट्यूशन के रूप में चिन्हित या घोषित करने का निर्णय लिया गया.

यह भी पढ़ेंःलालू यादव की स्वास्थ्य रिपोर्ट पेश नहीं होने पर हाई कोर्ट नाराज, रिम्स से पूछा क्यों नहीं दे रहे जवाब

बाल देखरेख संस्थानों में आवासित बच्चों के माता-पिता का पता लगाने हेतु बच्चों से संबंधित जानकारी सूची सहित समिति द्वारा पुलिस विभाग को उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया ताकि बच्चों से संबंधित जानकारी पोर्टल पर अपलोड कर बच्चों के अभिभावकों को खोजने में सहयोग प्राप्त किया जा सके. बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details