झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

DC ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा, एक महीने में कार्यपालक अभियंता स्कूलों में बिजली का काम करें पूरा - जिला शिक्षा विभाग

जमशेपुर के जिला सभागार में पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक हुई. जिसमें समग्र शिक्षा, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवं मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा की गई.

DC reviewed education department in jamshedpur
डीसी ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा

By

Published : Feb 14, 2021, 1:40 AM IST

जमशेदपुरः जिला सभागार में पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक की गई. जिसमें समग्र शिक्षा, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवं मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा की गई. जिसमें Digi-sath कार्यक्रम की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंडों में 7 दिनों के अंदर न्यूनतम 30% बच्चों का रजिस्ट्रेशन डीजी स्कूल एप में कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही प्रतिदिन कंटेंट को देखने के लिए व्हाट्सएप के माध्यम से शिक्षक बच्चों से जुड़े रहेंगे.

उपायुक्त की ओर से निर्देशित किया गया कि शत-प्रतिशत बच्चों साप्ताहिक एवं मासिक कैलेंडर उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए. साप्ताहिक क्विज में न्यूनतम 60% बच्चों को सम्मिलित कराने और शिक्षकों को यह प्रयास करने का निर्देश दिया गया कि बच्चे न्यूनतम 70% दक्षता के साथ उत्तर दे सकें. धालभूमगढ़ प्रखंड की स्थिति अच्छी नहीं रहने के कारण संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को 7 दिनों के अंदर सुधार करने की चेतावनी दी गई.

बैठक में दिए गए अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

1. विद्यालयों में विद्युतीकरण कार्य को लेकर संबंधित कार्यपालक अभियंता को एक माह के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया.

2. जिला के निधि से स्वीकृत विद्यालय भवन निर्माण की 4 योजनाएं जो स्थगित, इस संबंध में कार्यपालक अभियंता को अविलंब कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया.

3. जर्जर भवन संरचनाओं को ध्वस्त करने के संबंध में निर्देश दिया गया कि समुदाय के साथ समन्वय स्थापित कर ऐसे सभी भवन संरचनाओं को ध्वस्त करा दिया जाए. शहरी क्षेत्रों में जहां अतिक्रमण की संभावना है उसे अलग से प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया गया.

3. पारगमन संबंधी आंकड़ों को 7 दिनों के अंदर सत्यापित कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.

4. सभी विद्यालयों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगाने के लिए प्रस्ताव को उप विकास आयुक्त के समक्ष उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं ग्राम पंचायत कार्यकारिणी समिति सभी सरकारी विद्यालयों में 1 माह के अंदर रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगवाना सुनिश्चित करेंगे.

5. वैसे विद्यालय जो ध्वस्त होने के कारण भवनहीन हो गए हैं उनके संबंध में नए भवन हेतु 7 दिनों के अंदर ग्राम सभा कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.

उपायुक्त ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निर्देश दिया. जिसमें वर्ग 1 से 12 में कार्यरत सभी शिक्षकों का आंकड़ा 24 घंटे के अंदर निर्धारित प्रपत्र में कोरोना वैक्सीन प्राप्त करने हेतु उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. दिनांक 15.02.21 से पूर्व पोर्टल पर अपलोड करना आवश्यक है.

इस बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी एसडी तिग्गा, जिला शिक्षा अधीक्षक विनित कुमार, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, बालिका शिक्षा प्रभारी, प्रभारी एमआईएस समाहरणालय में उपस्थित रहे. वहीं सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, वार्डन केजीबीवी, सीआरपी एवं बीआरपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक से जुड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details