झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः DC ने जिला नियंत्रण कक्ष का किया औचक निरीक्षण, पदाधिकारियों को दिए निर्देश - district control room designed for purpose of execution of peoples problems in jamshedpur

कोविड-19 से बचाव और रोकथाम सहित लोगों की समस्याओं के निष्पादन के उद्देश्य से पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने जिला नियंत्रण कक्ष निर्माण किया है. गुरुवार को उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने जिला नियंत्रण कक्ष का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

जिला नियंत्रण कक्ष का औचक निरीक्षण.
जिला नियंत्रण कक्ष का औचक निरीक्षण.

By

Published : Jul 2, 2020, 10:20 PM IST

जमशेदपुरःकोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम सहित लोगों की समस्याओं के निष्पादन के उद्देश्य से पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए जिला नियंत्रण कक्ष का उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.


नियंत्रण कक्ष चौबीसों घंटे कार्यरत
नियंत्रण कक्ष चौबीसों घंटे कार्यरत है, लोग अपनी समस्याएं जिनमें स्वास्थ्य, विधि व्यवस्था की जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष में दर्ज कराते हैं. जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा उन सूचनाओं और समस्याओं को संबंधित पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम को अग्रसारित कर दिया जाता है. इसके बाद संबंधित पदाधिकारी और उनके नेतृत्व में कार्य कर रही टीम द्वारा लोगों की समस्याओं का निवारण किया जाता है.

इसे भी पढ़ें-रामगढ़ः छठ घाट निर्माण कार्य में अनियमितता, एसडीओ ने किया निरीक्षण

कार्यरत पदाधिकारियों द्वारा समस्याओं का वर्गीकरण
जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिदिन लगभग 100 कॉल प्राप्त हो रही हैं. जिला नियंत्रण कक्ष में कार्यरत पदाधिकारियों द्वारा समस्याओं का वर्गीकरण कर उन्हें संबंधित पदाधिकारी को अग्रसारित कर दिया जाता है. समस्याओं के निष्पादन के पश्चात उनकी जानकारी भी एकत्रित की जाती है. जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से जिले में बनाए गए सभी चेक पोस्ट की निगरानी भी की जाती है. उपायुक्त ने बताया कि अन्य राज्यों या विदेशों से आए व्यक्ति जो होम क्वॉरेंटाइन में हैं, उनकी निगरानी भी कंट्रोल रूम के माध्यम से की जा रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details