जमशेदपुरःपूर्वी सिहभूम जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन तैयारियां शुरू कर दी है. इसी के तहत जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में क्वारंटाइन सेंटर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से सिदगोड़ा स्थित प्रोफेशनल कॉलेज का दौरा किया गया. एडीएम नंद किशोर लाल ने 1 हफ्ते के भीतर क्वांरटाइन सेंटर को एक्टिव करने के निर्देश मौजूद पदाधिकारियों को दिए.
ये भी पढ़ेंः-31 मार्च 2020 को मिला था झारखंड में कोरोना का पहला मरीज, तब से अब तक का दौर रहा चुनौतीपूर्ण
इस सबंध में अधिसुचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि बढ़ते सक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूर्व की तरह जमशेदपुर ने क्वांरटाइन सेंटर बना रहा है और इसी की सिदगोड़ा स्थित प्रोफेशनल कॉलेज में जाकर तैयारियां का जायजा लिया जा रहा है. इस सेंटर को एक सप्ताह के अंदर तैयार कर लिया जाएगा.
कोरोना पॉजिटिव मरीजों को मिलेगी सुविधा
कृष्णा कुमार ने कहा कि यहां पर कोरोना पॉजिटिव मरीज के लिए यह सारी सुविधा दी जाएगी, जो पहले दिया जाता था. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना बढ़ रहा है, तो सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें और मास्क भी लगाए. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन हर यह सुविधा बहाल करने जा रहा है, जो कोरोना के पीक टाइम में जिला प्रशासन की ओर से दिया गया था. इस मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंद किशोर लाल, सिविल सर्जन और जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्णा प्रसाद मौजूद रहे.