जमशेदपुर: कोरोना के दूसरे चरण में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में दूसरे राज्यों में जाकर काम करने वाले प्रवासी श्रमिक अब वापस अपने घर लौट रहे हैं. जमशेदपुर में श्रमिकों के आगमन की तैयारियों को लेकर जिला उपायुक्त ने टाटानगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्था के लिए चर्चा की है.
ये भी पढ़े-कोरोना काल में विटामिन सी वाले फलों की कीमत में भारी उछाल, 10 रुपए में मिल रहा एक नींबू
सुरक्षा मानक जांचा
निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, सेनेटाइजर की पर्याप्त उपलब्धता और संक्रमण से बचाव को लेकर दूसरे सुरक्षा मानकों पर पदाधिकारियों ने विचार विमर्श किया. इस दौरान जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों ने प्लेटफॉर्म, स्टेशन परिसर और बस स्टैंड का भी निरीक्षण किया.
निरीक्षण करने के बाद क्या बोले उपायुक्त
जिला उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों को कोई परेशानी न हो. इसलिए हेल्प डेस्क के साथ-साथ वालंटियर की नियुक्ति की जाएगी. सभी बसों में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए पर्याप्त मात्रा में फेस मास्क, हैंड सेनेटाइजर और जरूरत के दूसरे सामान भी उपलब्ध कराए जाएंगे. स्टेशन परिसर से पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंड और दूसरे जिलों के श्रमिकों को बस से रवाना किया जाएगा. जहां राज्य सरकार के निर्देशानुसार 7 दिन के लिए सभी को क्वारेंटाइन किया जाएगा. 07 दिन के अंदर कोरोना जांच में निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें घर जाने की अनुमति दी जाएगी. इस दौरान उपायुक्त ने स्टेशन परिसर की साफ-सफाई और सेनेटाइजेशन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है.इस दौरान जिला के एसएसपी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, टाटानगर रेलवे के एआरएम और रेल एसपी मौजूद रहे.