जमशेदपुर: शारदीय नवरात्रि 2023 को लेकर जमशेदपुर के पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. वहीं प्रशासन पूजा पंडालों में व्यवस्था का जायजा ले रहा है. इसी कड़ी में शनिवार की रात पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जमशेदपुर शहरी क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पूजा पंडालों में सुरक्षा और विधि-व्यवस्था का जायजा लिया.
जमशेदपुर में दुर्गा पूजा पंडालों का उपायुक्त ने लिया जायजा, ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को दिए कई दिशा निर्देश
जमशेदपुर में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन अलर्ट है. पूजा पंडालों में व्यवस्था की जानकारी लेने के लिए पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मौजूद पुलिसकर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए. DC inspected Durga Puja pandals
Published : Oct 22, 2023, 1:51 PM IST
पदाधिकारियों को यातायात व्यवस्था बनाए रखने का निर्देशःइस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को दिया. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि पूजा पंडालों में बड़ी संख्या में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालु आगामी तीन दिनों तक आएंगे. ऐसे में सुरक्षा-व्यवस्था, यातायात व्यवस्था को दुरस्त रखें. साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थलों में ही वाहन लगवाएं, ताकि आवागमन सुगम बना रहे.
इस दौरान उपायुक्त ने जिले के नागरिकों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी. उन्होंने जिलावासियों से सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील करते हुए विधि-व्यवस्था में सहयोग की अपील की. मालूम हो कि जमशेदपुर में दुर्गा पूजा काफी धूमधाम से मनायी जाती है. शहर में 300 से अधिक पूजा पंडालों का निर्माण कराया गया है. जमशेदपुर में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण संपन्न हो इसको लेकर प्रशासन के द्वारा पिछले एक महीने से तैयारी की जा रही थी. उपायुक्त और एसएसपी ने इसको लेकर जमशेदपुर के सभी पूजा समितियों के सदस्यों को कई निर्देश भी जारी किए हैं.