जमशेदपुर: पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति और जुगसलाई नगर परिषद के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान शहर में बहाल नागरिक सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया और उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
जमशेदपुर: DC ने नगर परिषद के क्षेत्रों का किया औचक निरीक्षण, पदाधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश - जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र का डीसी ने निरीक्षण किया
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति और जुगसलाई नगर परिषद के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध नागरिक सुविधाओं की स्थिति जानने के लिए उपायुक्त ने औचक निरीक्षण किया और पदाधिकारियों को उचित निर्देश भी दिया.
![जमशेदपुर: DC ने नगर परिषद के क्षेत्रों का किया औचक निरीक्षण, पदाधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश DC inspected city council area in jamshedpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7854427-thumbnail-3x2-dd.jpeg)
ये भी पढ़ें- रामदेव बोले- कोरोनिल किट को मिली हरी झंडी, ड्रग माफिया ने किया दुष्प्रचार
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति और जुगसलाई नगर परिषद के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध नागरिक सुविधाओं की स्थिति जानने के लिए उपायुक्त ने औचक निरीक्षण किया. सबसे पहले उपायुक्त की ओर से जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत सोनारी के पीएनबी कॉलोनी स्थित सीवरेज सिस्टम का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उपायुक्त ने विशेष पदाधिकारी को नाली की साफ-सफाई और सीवरेज सिस्टम को अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि बरसात के पहले सभी नालियों की अविलंब साफ-सफाई सुनिश्चित करें. जिससे बरसात के दिनों में नालियों का पानी सड़कों पर जाम न हो और लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. साथ ही इन इलाकों में नियमित रूप से कीटनाशक दवाओं के छिड़काव का भी निर्देश दिया गया है.