झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

DC ने पदाधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक, वैक्सीनेशन को लेकर दिए निर्देश

जमशेदपुर उपायुक्त सूरज कुमार ने वर्चुअल माध्यम से सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ जिले में संचालित वैक्सीनेशन कार्यक्रम की समीक्षा की. बैठक में उपायुक्त ने सभी बीडीओ से कितने पंचायतों में कोविशील्ड और कितनों में को-वैक्सीन का डोज दिया गया इसकी सूची देने का निर्देश दिया.

dc holds virtual meeting regarding vaccination in jamshedpur
DC ने वरीय पदाधिकारियों के साथ की वर्चुअल माध्यम से बैठक

By

Published : May 11, 2021, 11:04 AM IST

जमशेदपुर:उपायुक्त सूरज कुमार ने वर्चुअल माध्यम से सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ जिले में संचालित वैक्सीनेशन कार्यक्रम की समीक्षा की. इसी के साथ ही 18-45 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन को लेकर सेशन साइट पर विमर्श किया गया.

ये भी पढ़ें-देश में घटने लगे कोरोना के दैनिक मामले, 24 घंटे में 3.29 लाख नए केस

वैक्सीन से जुड़ी ली गई जानकारी

बैठक में उपायुक्त ने सभी बीडीओ से कितनी पंचायतों में कोविशील्ड और कितनों में को-वैक्सीन का डोज दिया गया इसकी सूची देने का निर्देश दिया. 31 मार्च तक कुल कितने डोज लगाए जा चुके हैं इसकी समीक्षा प्रखंडवार की गई. उपायुक्त ने कहा कि 18 से 45 आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन शुरू होना है. ऐसे में बड़े स्थान चिन्हित करें जहां एक ही स्थान पर 3-4 लोगों की टीम की ओर से वैक्सीनेशन किया जा सके. उन्होंने बताया कि 18 से 45 आयु वर्ग में पंजीकरण के एक दिन बाद वैक्सीन लगेगी इसके लिए लोगों को पहले से जागरूक करते रहें ताकि टीकाकरण केंद्र पर अनावश्यक भीड़ न जमा हो.

सबसे अहम हथियार है वैक्सीनेशन

सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को दो दिन पहले से ही वैक्सीन के लिए डिमांड देने का निर्देश दिया गया. ताकि टीकाकरण कार्यक्रम सुगमतापूर्वक संचालित किया जा सके. उपायुक्त की ओर से स्पष्ट कहा गया कि जिस जगह पर ज्यादा वैक्सीन की खपत होगी वहां और उपलब्ध कराई जाएगी.

वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर कहीं कोई चिंता का विषय नहीं है. जरूरत है कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ें. उपायुक्त ने बताया कि ये स्थापित तथ्य है कि जितने भी लोगों ने वैक्सीन का दोनों डोज लिया था. उसके बाद अगर उन्हें संक्रमण हुआ भी तो उन्हें ज्यादा समस्या नहीं हुई.

वैक्सीनेशन से वंचित न रहे कोई

कोविड के विरुद्ध लड़ाई में सबसे अहम हथियार है वैक्सीनेशन. जितने लोगों को वैक्सीन दी जाएगी, अस्पताल से लोड कम होगा और तीसरी लहर का खतरा भी जिले में उतना ही कम रहेगा. जिला उपायुक्त ने सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को लोगों के बीच जाकर प्रचार-प्रसार कर वैक्सीनेशन कार्यक्रम से जुड़ने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए ताकि एक भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से वंचित न रह जाए.

बैठक में अपर उपायुक्त प्रदीप प्रसाद, निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, डीएसओ सह वैक्सीनेशन कोषांग के प्रभारी राजीव रंजन, डीआरसीएचओ डॉ बी एन ऊषा उपायुक्त कार्यालय कक्ष से और सभी बीडीओ, सीओ, नगर निकाय पदाधिकारी के साथ एमओआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details