झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः DC ने की आपूर्ति विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक, योजनाओं का ससमय क्रियान्वयन करने के दिए निर्देश

जमशेदपुर में उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति कार्य बल और आपूर्ति विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक की गई. इस दौरान 31 दिसंबर तक आधार सीडिंग का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.

dc holds monthly review meeting of supply department in jamshedpur
आपूर्ति विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक

By

Published : Dec 15, 2020, 4:09 PM IST

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिला सभागार में उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति कार्य बल और आपूर्ति विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. बैठक में धान अधिप्राप्ति योजना, पीवीटीजी डाकिया योजना, खाद्यान्न, चीनी, नमक, केरोसिन तेल, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, डोर स्टेप डिलीवरी, गोदाम निर्माण, ऑफलाइन ई-पॉश मशीन को ऑनलाइन में परिवर्तित करना, मुख्यमंत्री दाल-भात योजना, धोती-साड़ी योजना, आधार सीडिंग, जन वितरण प्रणाली दुकानों का जीआईएस मैपिंग, राईस फोर्टिफिकेशन योजना, वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना और पीजीएमएस के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की गई. सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, पणन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी और विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी को योजनाओं का ससमय अनुश्रवण और क्रियान्वयन के लिए निर्देश दिए गए.

इसे भी पढ़ें-लापरवाही: डॉक्टरों ने बिना इजाजत दिव्यांग शख्स की कर दी नसबंदी, कार्रवाई की मांग

आधार सीडिंग का कार्य पूरा करना का निर्देश
उपायुक्त सूरज कुमार ने 31 दिसंबर तक आधार सीडिंग का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया. इसके साथ ही 23 दिसंबर तक जिन-जिन जन वितरण प्रणाली विक्रेता का आधार सीडिंग 5 प्रतिशत से अधिक लंबित रहेगा उनके अनुज्ञप्ति को निलंबित करने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वैसे लाभुक जिनका नाम राशन कार्ड में अंकित है, लेकिन अभी तक उनके ओर से अपने राशन कार्ड में आधार सीडिंग नहीं कराया गया, वे 20 दिसंबर तक निश्चित रूप से अपने डीलर के पास आधार कार्ड जमा कराना सुनिश्चित करेंगे. उपायुक्त ने कहा कि निर्धारित अवधि तक अपना आधार कार्ड नहीं जमा करने पर उसे फर्जी मानते हुए उनका नाम उक्त राशन कार्ड से हटाने की कार्रवाई की जाएगी.

बैठक में उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी नवीन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी-धालभूम नीतीश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, घाटशिला के प्रतिनिधि, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी समेत कई लोग उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details