झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः प्रशासन ने की कॉर्पोरेट घरानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक, दिए कई निर्देश - जमशेदपुर में कोरोना को लेकर बैठक

पूर्वी सिहभूम जिले में सोमवार को जिला प्रशासन ने कॉर्पोरेट घरानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान उपायुक्त ने प्रतिनिधियों से इस विपदा की घड़ी में सहयोग करने की अपील की. साथ ही डीसी ने बताया कि जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 250 ऑक्सीजन बेड लगाए जाएंगे.

dc holds meeting
डीसी ने की बैठक

By

Published : Aug 18, 2020, 11:46 AM IST

Updated : Aug 18, 2020, 12:04 PM IST

जमशेदपुरःपूर्वी सिहभूम जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसे लेकर जिला प्रशासन काफी चिंतित है. वहीं, इसकी रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने सोमवार को साकची स्थित रविंद्र भवन में कॉर्पोरेट घरानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान उपायुक्त सूरज कुमार ने कॉर्पोरेट के प्रतिनिधियों से इस विपदा की घड़ी में सहयोग करने की अपील की. साथ ही उन्होंने सभी कॉर्पोरेट हाउस प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि वह अपने पोषक क्षेत्र और कर्मचारियों के लिए शॉप बेटका कोविड-19 सेंटर निर्माण सुनिश्चित करें, ताकि जिला प्रशासन की ओर से चिंहित डेडीकेटेड कोविड-19 हाॅस्पिटल और कोविड केयर सेंटर पर अनावश्यक दबाव ना पड़े.

मीडिया से बात करते डीसी सूरज कुमार.

1,930 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया की जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 3,710 है, जिसमें स्वस्थ होकर 1,930 घर लौट चुके हैं और बीते एक सप्ताह में आठ सौ से ज्यादा लोग घर लौट चुके हैं. यह पूर्वी सिंहभूम जिला के लिए एक अच्छा संकेत है.

इसे भी पढ़ें-गिरिडीहः डायन बिसाही के आरोप में महिला की हत्या, पीट-पीटकर ली जान

कॉरपोरेट जगत के लोगों के साथ बैठक
उपायुक्त ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना सक्रंमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. उसी को लेकर कॉर्पोरेट जगत के लोगों के साथ बैठक की गई, जिसमें उन्हें इस महामारी में जादा से ज्यादा सीएसआर के तहत मदद करने की अपील को कहा गया है. साथ उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने जमशेदपुर का जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का अधिग्रहण कर लिया है. वहां पर 250 ऑक्सीजन बेड लगाए जाएंगे. इसकी तैयारियां जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है.

कंपनी परिसर में अनुपालन सुनिश्चित
डीसी ने बताया कि इस दौरान स्थानीय कंपनियों में प्रवासी मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा नौकरी मिले. डीसी ने इसके लिए सभी कंपनियों को मदद करने का आह्वान किया है. साथ ही उपायुक्त ने संक्रमण से बचाव के मद्देनजर राज्य सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देश का कंपनी परिसर में अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा. पोषक क्षेत्र में नियमित हेल्थ कैंप आयोजित करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा है कि सभी कंपनी छुट्टी से लौटने वाले कर्मचारियों को अनावश्यक छुट्टी पर ना भेजें. मामला संदिग्ध होने पर तत्काल उनकी कोविड-19 जांच कराएं.

Last Updated : Aug 18, 2020, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details