जमशेदपुर: शहर के उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को जिला आपूर्ति कार्य बल की बैठक आयोजित की गई. बैठक में राशन कार्ड बनाने की समीक्षा की गई. बैठक में उपायुक्त ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत अधिक से अधिक परिवारों का राशन कार्ड बनाने का निर्देश दिया.
ऑफलाइन मोड में संचालित 80 ई-पॉश मशीन
वर्तमान में जिले में 80 ई-पॉश मशीन ऑफलाइन मोड में संचालित हैं. जिन्हें जांचोपरांत ऑनलाइन मोड में परिवर्तित करने का निर्देश दिया गया. इस संबंध में जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी को सभी मोबाइल नेटवर्क कंपनियों से समन्वय स्थापित कर संबंधित क्षेत्रों के ई-पॉश मशीन को ऑफलाइन से ऑनलाइन करने का निर्देश दिया गया. साथ ही साथ उपायुक्त ने नमक, चीनी, कैरोसिन के वितरण की समीक्षा की और इन सारी चीजों को सुचारू रूप से वितरण करने का निर्देश दिया.
प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश
पीवीटीजी डाकिया योजना के संबंध में जिले के उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया गया कि जिले के सभी पीवीटीजी परिवारों को राशन और पेंशन अवश्य प्राप्त हो, यह सुनिश्चित करें. पोटका प्रखंड अंतर्गत 136 पीवीटीजी परिवारों के राशन कार्ड को रद्द करने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.