झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साफ-सफाई को लेकर DC ने की जिला पार्षदों के साथ बैठक, जल्द समस्या सुलझाने का दिलाया भरोसा - जमशेदपुर न्यूज

पूर्वी सिंहभूम के नए उपायुक्त ने जिला पार्षदों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई के मुद्दे पर चर्चा की और पंचायत क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के आश्वासन दिए.

साफ-सफाई को लेकर DC ने की जिला पार्षदों के साथ बैठक

By

Published : Jul 19, 2019, 8:59 PM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के नए उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने जिला के पार्षदों के साथ पहली बार बैठक की और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुए. वहीं, जिला परिषद उपाध्यक्ष ने कहा कि पंचायत इलाके में साफ-सफाई के लिए कोई व्यवस्था नहीं है जो एक बड़ी समस्या है.

पढ़े पूरी खबर

पूर्वी सिंहभूम जिला समाहरणालय के सभागार में जिला के पंचायत इलाके के जिला के पार्षदों के साथ उपायुक्त ने बैठक की. इस दौरान उपायुक्त ने पंचायत क्षेत्र की समस्याओं की समुचित जानकारी ली. इस मौके पर उन्होंने कहा कि समस्या से सम्बंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-चतरा में उपद्रवियों ने पुलिस पर बोला हमला, पथराव में आधा दर्जन जवान घायल

वहीं, जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि बैठक में 15 दिनों के अंदर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया है. उन्होंने बताया कि पंचायत इलाकों में साफ-सफाई एक बड़ी समस्या है. इसके लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि नगर निकाय में साफ-सफाई, रोड और नाली बनाने के लिए करोड़ों खर्च किये जा रहे हैं, लेकिन यहां साफ-सफाई और पांच फीट सड़क बनाने के लिए भी कोई फंड नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details