झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: कोरोना के बढ़ते मामलों से प्रशासन सतर्क, सभी चेक पोस्ट पर बढ़ाई मुस्तैदी - jamshedpur DC

जमशेदपुर शहर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण जिला प्रशासन ने सभी चेकपोस्टों को दिशा-निर्देश दिए हैं. इस निर्देश के अनुसार जितने भी लोग रेड जोन से आ रहे हैं. उनको पहले चेकपोस्टों पर मेडिकल कराना होगा.

चेक पोस्ट पर चेकिंग
चेक पोस्ट पर चेकिंग

By

Published : May 24, 2020, 8:12 PM IST

जमशेदपुर: जिले में लगातार बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी चेकपोस्टों पर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए है. जिला प्रशासन ने कुछ राज्यों को चिन्हित किया है. इसके अनुसार जितने भी लोग रेड जोन से आ रहे हैं. उनका पहले चेकपोस्टों पर मेडिकल कराया जायेगा. उसके बाद उन्हें संस्थागत तरीके से 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया जायेगा.

देखें पूरी खबर

शनिवार को जमशेदपुर के विभिन्न चेक पोस्टों से दूसरे जिले या राज्यों से दो सौ से जादा लोग निजी वाहनों से प्रवेश किए है. वहीं चेक पोस्ट में बाहर से आने वाले लोगो की कंट्रोल रूम में फोन कर जानकारी दी जा रही है और डाक्टरों के जांच के बाद ही शहर में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है.

ये भी पढ़ें-धनबाद: 4 छात्रावास क्वॉरेंटाइन सेंटर में तब्दील होंगे, डीसी ने जारी किए निर्देश

जिला प्रशासन के नए नियम के अनुसार राज्य सरकार से चिन्हित विभिन्न राज्यों दिल्ली, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पंजाब, हरियाणा, कर्नाटक, राजस्थान, तमिलनाडु के 24 जिलों से आने वाले लोगों का सैंपल कलेक्शन करने के साथ संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details