जमशेदपुर: जिले में लगातार बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी चेकपोस्टों पर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए है. जिला प्रशासन ने कुछ राज्यों को चिन्हित किया है. इसके अनुसार जितने भी लोग रेड जोन से आ रहे हैं. उनका पहले चेकपोस्टों पर मेडिकल कराया जायेगा. उसके बाद उन्हें संस्थागत तरीके से 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया जायेगा.
शनिवार को जमशेदपुर के विभिन्न चेक पोस्टों से दूसरे जिले या राज्यों से दो सौ से जादा लोग निजी वाहनों से प्रवेश किए है. वहीं चेक पोस्ट में बाहर से आने वाले लोगो की कंट्रोल रूम में फोन कर जानकारी दी जा रही है और डाक्टरों के जांच के बाद ही शहर में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है.