झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

DC को जब आया गुस्सा, कार्यशाला का उद्घाटन किए बिना चले गए वापस

जमशेदपुर में कन्या भ्रूण हत्या पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त को करना था, लेकिन व्यवस्था देखकर वो इतना भड़क गए की बिना उद्घाटन किए ही वो चले गए. कार्यशाला में पहुंचते ही उन्होंने माइक थामा और बाहर घूम रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालकों को जमकर लताड़ा.

dc-gets-angry-at-workshop-on-female-feticide-in-jamshedpur
कार्यशाला में गुस्साए डीसी

By

Published : Nov 13, 2020, 9:48 PM IST

जमशेदपुर: स्वास्थ्य विभाग की ओर से कन्या भ्रूण हत्या पर आयोजित कार्यशाला में व्यवस्था ठीक नहीं होने पर उपायुक्त सूरज कुमार ने नाराजगी जताई. इस दौरान उन्होंने कार्यशाला छोड़कर बाहर खड़े अल्ट्रासाउंड संचालकों और कुछ पदाधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. यही नहीं गुस्से में उपायुक्त कार्यक्रम का बिना उद्घाटन किए ही निकल गए.

देखें पूरा वीडियो

कन्या भ्रूण हत्या के रोकथाम को लेकर जिले के अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालकों के साथ जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन साकची स्थित रविंद्र भवन में किया गया था. कार्यक्रम का उद्घाटन जिले के उपायुक्त सूरज कुमार को करना था. कार्यशाला में भाग लेने जैसे ही उपायुक्त रविंद्र भवन परिसर में पहुंचे तो कई लोग कार्यशाला छोड़कर बाहर में आराम फरमा रहे थे. यही नहीं जब वो मंच पर बैठे तो व्यवस्थापक के ओर से कार्यक्रम की कोई जानकारी उन्हें नहीं दी गई. कार्यशाला का संचालन कर रही महिला को रोकते हुए वो खुद माइक लेकर स्टेज पर खड़े हो गए और सबसे पहले कार्यशाला छोड़कर बाहर खड़े लोगों को फटकार लगाई. इस दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालन में जो भी व्यक्ति कानून का अनुपालन नहीं करेंगे उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


इसे भी पढे़ं:- जमशेदपुरः टाटा स्टील में महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा, सभी विभागों में होगी तैनाती

उपायुक्त ने जिले में बालिका लिंगानुपात में कमी पर चिंता जताते हुए कहा कि जिला प्रशासन टीम की ओर अल्ट्रासाउंड सेंटरों का औचक निरीक्षण किया जाएगा और जिन जगहों में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन पाया जाएगा, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला के आयोजन का उद्देश्य यही है कि आप सभी इस कानून के विभिन्न पहलुओं से अवगत हों और जांच के वक्त कोई कमी पाए जाने पर बहाना ना ढूंढें. इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन को कहा कि जो भी अल्ट्रासाउंड संचालक इस कार्यशाला में नहीं आए हैं उन्हें नोटिस दिया जाए और उनके लाइसेंस को रद्द किया जाए. जिले में 129 अल्ट्रासाउंड संचालक रजिस्टर्ड हैं और शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में सिर्फ 64 संचालक मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details