जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिला समाहरणालय परिसर में मंगलवार की शाम उपायुक्त सूरज कुमार ने तहत टाटा ब्लू स्कोप कंपनी की ओर से सीएसआर के तहत उपलब्ध कराये गए एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उपायुक्त ने कहा कि कॉर्पोरेट के साथ बैठक कर कोविड-19 के मद्देनजर जिले में उपलब्ध चिकित्सीय संसाधनों में बढ़ोत्तरी हेतु सहयोग की अपील की गई थी, इसी कड़ी में यह एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया है. उपायुक्त ने कहा कि फिलहाल यह एंबुलेंस कोविड-19 संक्रमित मरीजों के परिवहन के उपयोग में लाया जाएगा. वहीं कोरोना काल की समाप्ति के बाद इसका उपयोग सामान्य मरीजों के परिवहन के लिए किया जाएगा. उपायुक्त ने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है तथा उपलब्ध चिकित्सीय संसाधनों की नियमित समीक्षा कर बढ़ोत्तरी का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि निश्चित ही टाटा ब्लू स्कोप कंपनी की ये पहल एक सराहनीय कदम है.
राजस्व संग्रहण संबंधी समीक्षात्मक बैठक
जिला के उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में मंगलवार की सुबह राजस्व संग्रहण संबंधी समीक्षात्मक की गई. उपायुक्त ने कोविड-19 के दौरान जिन-जिन विभागों में राजस्व संग्रहण में कमी आई है उनमें अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. उन्होने जीएसटी के दायरे में आने वाले प्रतिष्ठान/संस्थान के निबंधन हेतु कैम्प आयोजित करने के निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए. जिला परिवहन विभाग की ओर से अक्टूबर माह तक के लक्ष्य के विरूद्ध 66.93 फीसदी, निबंधन विभाग की ओर से 38.08 फीसदी, सेल्स टैक्स 52.87, कमर्शियल टैक्स जमशेदपुर अंचल 62.19 फीसदी, मत्स्य विभाग 49.89 फीसदी, जेएनएसी 60.93 फीसदी, मानगो नगर निगम 63.50, जुगसलाई नगर परिषद 88.82 फीसदी राजस्व संग्रहण किया गया है. उपायुक्त ने सभी विभागों को राजस्व संग्रहण में तेजी लाते हुए लक्ष्य की प्राप्ति की निर्देश दिया है. बैठक में अपर उपायुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीसीएलआर, कार्यपालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम/जुगसलाई नगर परिषद, डीएमओ तथा अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.