जमशेदपुर: जिला परिवहन विभाग की तरफ से सोमवार को साकची स्थित रविन्द्र भवन में सड़क सुरक्षा माह का आरंभ किया गया. एक महीने तक चलने वाले इस अभियान का शुभारंभ उपायुक्त सूरज कुमार और एसएसपी डॉ तमिल वाणन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस कार्यक्रम में स्कूल छात्र और शिक्षक भी शामिल हुए. जिला परिवहन अधिकारी दिनेश रंजन ने कार्यक्रम का संचालन किया.
सड़क सुरक्षा के सभी नियम का पालन करने की अपील
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसी सूरज कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन का हमें पालन करना चाहिए. उन्होंने अपने एक दोस्त की कहानी बताकर लोगों को सरकार का गाइडलाइन पालन करने की सलाह दी. डीसी ने बताया कि बाइक राइडिंग में ही ज्यादातर दुर्घटना होती हैं.
यह भी पढ़ें:सुभाष चंद्र बोस का धनबाद से था गहरा नाता, अंतिम बार गोमो रेलवे स्टेशन पर ही देखे गए थे नेताजी
पिछले साल देश में 4.5 लाख हादसे हुए थे जिसमें 1.5 लाख लोगों की मौत हो गई थी. इसमें 69 प्रतिशत मौत बाइक सवार की हुई थी. मरने वालों में ज्यादातर 16 से 30 साल के युवा थे. एसएसपी ने भी लोगों से सड़क सुरक्षा को लेकर नियम का पालन करने की अपील की.
सड़क दुर्घटना रोकने के लिए पहल
उपायुक्त ने बताया कि सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए एक पहल की गई है. नए सत्र से 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को एक किताब दिया जाएगा जिसमें सड़क पर चलने वाले सारे नियमों का जिक्र होगा. डीसी ने कहा कि फिलहाल यह किताब अंग्रेजी में छापा गया है. जल्द ही इसे हिंदी में भी छापा जाएगा. हमारी कोशिश होगी कि इस विषय पर हफ्ते में एक दिन क्लास भी हो. आने वाले सत्र से इसकी शुरुआत की जाएगी.