जमशेदपुर:शहरऔर इसके आसपास के क्षेत्रों में दूर्गा पूजा का आयोजन काफी धूमधाम से होता रहा है. पूजा शांतिपूर्ण संपन्न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. उसी के तहत बुधवार (5 अक्टूबर) की देर शाम पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री व वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल तैयारियों का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें:दुर्गा पूजा की तैयारी में जुटी रांची पुलिस, ओवरब्रिज के बेकार सामग्री को हटाने के दिए निर्देश
डीसी और पुलिस कप्तान ने शहरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न दुर्गा पूजा पंडाल की विधि व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम, यातायात, पंडालों में सुरक्षा मानकों की वस्तुस्थिति का जायजा लिया.
इन पंडालों का किया निरीक्षण:उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक ने शहार के कई पंडालों का निरीक्षण किया. जिसमें गांधी मैदान मानगो, शिवशंकर पूजा पंडाल डिमना रोड, कागलनगर सेंट्रल पूजा पंडाल, खूटाडीह स्थित पंडाल, तरूण संघ पूजा पंडाल, कदमा रंकिणी मंदिर चौक स्थित पूजा पंडाल, गणेश पूजा मैदान पंडाल, रानीकुदर आजाद हिन्द पूजा पंडाल, सर्किट हाउस पूजा पंडाल आदि शामिल हैं. इस दौरान पूजा समिति के प्रतिनिधियों को जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन को लेकर भी चर्चा की गई.
पंडालों में सीसीटीवी लगाने का निर्देश:निरीक्षण के दौरान जिले के वरीय पदाधिकारियों ने पूजा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, साफ-सफाई की व्यवस्था, अग्निशमन यंत्र व अन्य सुरक्षा मानकों को लेकर दिशा निर्देश दिए. निरीक्षण के क्रम में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी पूजा पंडालों के समितियों को निर्देशित किया कि पंडाल और मंदिर के आसपास व पंडाल परिसर में प्लास्टिक तथा थर्मोकोल का प्रयोग नहीं करें. रात्रि 10 बजे के बाद डीजे या लाउडस्पीकर का उपयोग पूर्णतः बंद रखने का निर्देश दिया. साथ ही अश्लील गानों से परहेज करने को कहा. इसके अलावा कूड़ा-कचड़ों को रखने के लिए कूड़ेदान की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी को सभी पंडालों में अग्निशमन से जुड़ी व्यवस्था के साथ स्वघोषणा से जुड़े आवेदन जमा कराने को कहा. विद्युत विभाग के अधिकारियों को पंडालों के मानकों से जुड़े जांच कार्यों के अलावा संबंधित अधिकारियों को जारी दिशा-निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.
वरीय पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा:वरीय पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था व सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर पूजा समितियों तथा पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. पूजा समितियों को पार्किंग की उचित व्यवस्था रखने, पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली रोकने, पंडाल की व्यवस्था में लगे लोगों की सूची स्थानीय थाने के साथ साझा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा संपन्न कराने के उद्देश्य से गश्ती दल, सादे लिबास में पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति, बाइक दस्ता, पेट्रोलिंग दल को पूजा पंडालों के आसपास प्रतिनियुक्त किए जाएंगे.
ये पदाधिकारी थे मौजुद:इस दौरान उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ऋषभ गर्ग, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम पीयूष सिन्हा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर दीपू कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक यातायात अनिमेष गुप्ता, विद्युत विभाग, अग्निशमन व अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.