झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

उपायुक्त और नगर निकाय पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक, दिए गए कई दिशा निर्देश

जमशेदपुर के जिला सभागार में उपायुक्त और नगर निकाय पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. बैठक में नगर की साफ-सफाई और सरकारी योजनाओं को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान उपायुक्त ने कई दिशा निर्दश दिए.

DC and Municipal Officers Review meeting
बैठक

By

Published : Jan 13, 2021, 8:18 AM IST

जमशेदपुर: जिला सभागार में उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में नगर निकाय में चल रही योजनाओं, नक्शा पारित करने, पार्किंग, नगर निकाय के आय-व्यय और साफ-सफाई से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई.

ये भी पढ़ें- JUT एकेडमिक काउंसिल की बैठक में पीएचडी छात्रों के स्कॉलरशिप को मिली मंजूरी, लिए गए कई अहम फैसलें

दिए कई दिशा-निर्देश

उपायुक्त ने निकाय के पदाधिकारियों को पार्किंग को लेकर स्पष्ट आदेश दिया गया कि निर्धारित पार्किंगस्थल पर ही गाड़ी पार्क करें. उन्होंने कहा कि सड़क का अतिक्रमण किसी भी स्थिति में मान्य नहीं है, सड़क किनारे सब्जी विक्रेता और ठेला-खोमचा लगाने वाले लोगों को स्पष्ट निर्देश दें कि उनकी गतिविधि से सड़क का अतिक्रमण ना हो. उपायुक्त ने जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को निर्देशित किया कि समाहरणालय परिसर के आसपास नो-पार्किंग का बोर्ड लगाएं और आने वाले आगंतुकों को जुबली पार्क के पार्किंग में गाड़ी लगाने का निर्देश दें.

चलाया जाएगा जांच अभियान

वहीं पुराना कोर्ट परिसर के बाहर पार्किंग को लेकर उपायुक्त ने कहा कि कोर्ट के पदाधिकारी और कर्मचारी ही अपनी गाड़ी पार्क करें. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से जांच अभियान चलाया जाएगा. अगर कोई बाहरी कोर्ट परिसर के बाहर पार्किंग का उपयोग करते पकड़े गए तो जुर्माना वसूला जाएगा.

नक्शा पारित कराना जरूरी

उपायुक्त ने नगर निकाय के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण छोटा हो या बड़ा, नक्शा पारित कराना जरूरी है. उन्होंने बिना नक्शा पारित कराये निर्माण कार्य करा रहे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिया. साथ ही नक्शा विचलन कर भी निर्माण कार्य कराने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती बरतने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने अवैध निर्माण पर रोक लगाने तथा बिना नक्शा पारित हुए नए निर्माण पर नोटिस जारी करने का निर्देश दिया.

योजनाओं के संपादन का दिया निर्देश
बैठक में उपायुक्त ने सभी नगर निकाय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं को क्रियान्वित करना सुनिश्चित करें. इसके अलावा पीएम स्वनिधि योजना के शत प्रतिशत क्रियान्वयन संबंधित बैंकों से समन्वय स्थापित कर एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई करने, साफ-सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ रखने, मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के लाभुकों की इंट्री, नई योजनाओं का टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ करने और पूर्ण हुए योजनाओं को बंद करने, एसएचजी का लिंकेज, DAY-NULM और शहरी श्रमिक योजना के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करते हुए संपादित करने का निर्देश दिया.

बैठक में जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय, सिटी मैनेजर निर्मल कुमार, सोनल सिंह चौहान, राजेन्द्र कुमार और तीनों नगर निकाय के एई और जेई मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details