जमशेदपुर: अखिल भारतीय संथाली फिल्म एसोसिएशन ने 11वीं संथाली क्षेत्रीय फिल्म महोत्सव और झारखंड सिने अवार्ड के तारीख की घोषणा कर दी है. इस फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन आगामी 4 अप्रैल को माइकल जॉन प्रेक्षागृह में होगा. इस दौरान चौथे इंडीजीनस मिस इंडिया प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा.
मिस इंडिया का शुरुआती राउंड
एसोसिएशन से मिली जानकारी के अनुसार फिल्मों से जूड़ी स्क्रीनिंग सोनारी स्थित टीसीसी में चार अप्रैल से होगी. वहीं, 8 अप्रैल से 10 अप्रैल तक टीसीसी में ही मिस इंडिया का शुरुआती राउंड किया जाएगा. फिल्म महोत्सव का समापन झारखंड सिने अवार्ड के रूप में गोपाल मैदान में 11 अप्रैल को संपन्न होगा. इस सबंध में एसोसिएशन के संयोजक रमेश हांसदा ने कहा कि इस फिल्म महोत्सव में संथाली, मुंडारी और नागपुरी सहित कई क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों के आने की संभावना है.