झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

11वीं संथाली क्षेत्रीय फिल्म महोत्सव के तारीख की हुई घोषणा, इस दिन होगा उद्घाटन - Jamshedpur News

अखिल भारतीय संथाली फिल्म एसोसिएशन ने 11वीं संथाली क्षेत्रीय फिल्म महोत्सव के तारीख की घोषणा कर दी है. इस फिल्म महोत्सव में संथाली, मुंडारी और नागपुरी सहित कई क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों के आने की संभावना है.

अखिल भारतीय संथाली फिल्म एसोसिएशन
Santhali Regional Film Festival

By

Published : Mar 5, 2020, 11:27 AM IST

जमशेदपुर: अखिल भारतीय संथाली फिल्म एसोसिएशन ने 11वीं संथाली क्षेत्रीय फिल्म महोत्सव और झारखंड सिने अवार्ड के तारीख की घोषणा कर दी है. इस फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन आगामी 4 अप्रैल को माइकल जॉन प्रेक्षागृह में होगा. इस दौरान चौथे इंडीजीनस मिस इंडिया प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा.

देखें पूरी खबर

मिस इंडिया का शुरुआती राउंड

एसोसिएशन से मिली जानकारी के अनुसार फिल्मों से जूड़ी स्क्रीनिंग सोनारी स्थित टीसीसी में चार अप्रैल से होगी. वहीं, 8 अप्रैल से 10 अप्रैल तक टीसीसी में ही मिस इंडिया का शुरुआती राउंड किया जाएगा. फिल्म महोत्सव का समापन झारखंड सिने अवार्ड के रूप में गोपाल मैदान में 11 अप्रैल को संपन्न होगा. इस सबंध में एसोसिएशन के संयोजक रमेश हांसदा ने कहा कि इस फिल्म महोत्सव में संथाली, मुंडारी और नागपुरी सहित कई क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों के आने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-बिरसा जैविक उद्यान में बाघिन के बाड़े में कूदकर युवक कर रहा था प्रणाम, बाघिन ने ले ली जान

10 क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों का मूल्यांकन

हांसदा ने कहा कि सभी फिल्मों की अलग-अलग कैटेगरी के फिल्म के निर्माता-निर्देशक के कालाकारों को पुरस्कार भी दिया जाएगा, साथ ही पहले की भांति इस बार भी समाज के बुद्धिजीवियों और कला संस्कृति से जुड़े लोगों को सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि फिल्म एसोसिएशन के प्रयास से पिछली सरकार ने फिल पॉलिसी बनाकर झारखंड की क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों को अनुदान देने की बात कही थी और लगभग 10 क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों का मूल्यांकन भी किया था, लेकिन नई सरकार की ओर से अभी तक अनुदान नहीं दिया गया है. इसलिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस मामले को अपने संज्ञान में लेते हुए अनुदान की राशि को स्वीकृत करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details