झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Cyclone Yaas effect: जमशेदपुर में खरकई नदी का बढ़ा जलस्तर, 300 परिवारों ने राहत शिविरों में ली शरण - जमशेदपुर में यास का असर

जमशेदपुर में साइक्लोन यास (Cyclone Yaas effect) का असर देखने को मिल रहा है, जहां खरकई नदी का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाके में रहने वाले तीन सौ परिवारों ने राहत शिविरों में शरण ली है.

Cyclone Yas effect: Increased water level of Kharkai River
साइक्लोन यास का असर: खरकई नदी का बढ़ा जलस्तर

By

Published : May 27, 2021, 5:34 PM IST

जमशेदपुर: साइक्लोन यास का असर (Cyclone Yaas effect) टाटा नगर में भी देखने को मिल रही है. यास साइक्लोन (Cyclone Yaas) के कारण ओडिशा के बैंगविल नदी का डैम खोलने से यहां के खरकई नदी का जलस्तर बढ़ (Kharkai river) गया. जिससे से शास्त्री नगर का निचला इलाका जलमग्न हो गया है. यहां के 300 परिवारों को राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी है. हालांकि पानी बढ़ने से पहले ही ये लोग घर छोड़कर राहत शिविरों में पहुंच चुके थे. इस कारण जानमाल का काफी कम नुकसान हुआ है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- yaas cyclone effect: तूफान के कारण छोटा तालाब का इलाका जलमग्न, समस्या के समाधान के लिए लोग लगा रहे गुहार

साइक्लोन यास के कारण घर में घुसा पानी

शास्त्री नगर के रोड नबंर पांच के विष्णु मंदिर के समीप रहने वाले लोगों की माने तो वो यहां सब्जियां बेचने का काम करते हैं. गुरुवार को सुबह 4 बजे उनके घरों में पानी घुस गया जिसके बाद वे सुरक्षित स्थानों की ओर चले गए. उनके मुताबिक उन लोगों का कई सामान पानी में डूबकर बर्बाद हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details