जमशेदपुर: साइक्लोन यास का असर (Cyclone Yaas effect) टाटा नगर में भी देखने को मिल रही है. यास साइक्लोन (Cyclone Yaas) के कारण ओडिशा के बैंगविल नदी का डैम खोलने से यहां के खरकई नदी का जलस्तर बढ़ (Kharkai river) गया. जिससे से शास्त्री नगर का निचला इलाका जलमग्न हो गया है. यहां के 300 परिवारों को राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी है. हालांकि पानी बढ़ने से पहले ही ये लोग घर छोड़कर राहत शिविरों में पहुंच चुके थे. इस कारण जानमाल का काफी कम नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें- yaas cyclone effect: तूफान के कारण छोटा तालाब का इलाका जलमग्न, समस्या के समाधान के लिए लोग लगा रहे गुहार