झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में साइबर अपराधी सक्रिय, दो बैंक अकाउंट से लाखों रुपए की ठगी - जमशेदपुर में लाखों की चोरी

जमशेदपुर के कदमा थाना के पास रहने वाला एक युवक ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ. साइबर अपराधियों ने नौकरी दिलवाने के नाम पर उससे बैंक अकाउंट की जानकारी ली, जिसके बाद साइबर अपराधियों ने बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लिए. वहीं, 60 साल के एक बुजुर्ग के अकाउंट से भी साइबर अपराधियों ने 2 महीनों में लगभग 40 हजार रुपए निकाल लिए. दोनों ही मामलों में पीड़ित के मोबाइल पर पैसे निकलने का कोई मैसेज नहीं आया. इस मामले में पुलिस ने बैंकों को पत्र लिखा है.

जमशेदपुर में साइबर अपराधी सक्रिय

By

Published : Sep 28, 2019, 8:42 AM IST

जमशेदपुर: कदमा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक बेरोजगार युवक को साइबर अपराधियों ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार बनाया है. पीड़ित युवक ने बताया कि फोन के जरिए उनसे पूछा गया कि आप जॉब सर्च कर रहे हैं. जिसके बाद युवक ने हां में अपना जवाब दिया. फिर अपराधियों ने ऑनलाइन 50 रुपए का रजिस्ट्रेशन करने को कहा, जिसके कुछ देर बाद उसे पता चला कि उसके अकाउंट से 18 सौ रुपए की अवैध निकासी हुई है.

देखें पूरी खबर

वहीं, कदमा के रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग के बैंक अकाउंट से पिछले दो महीने में छोटे-छोटे रकम की निकासी अवैध तरीके से की गई है. इस बात का पता बुजुर्ग को तब लगा जब उसकी बेटी फीस जमा करने के लिए एटीएम से पैसा निकालने गई. कार्ड में बैलेंस कम देखकर बेटी ने अपने पिता को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद बुजुर्ग अपनी बेटी और बेटा के साथ बैंक गए और डिटेल निकलवाया.

जिसके जरिए पता चला कि तीन हजार, चार हजार और दो हजार अलग-अलग अमाउंट 15 जुलाई से 26 सितंबर तक अकाउंट से निकाले गए हैं. इस तरह उनके बैंक अकाउंट से कुल एक लाख 37 हजार की निकासी कर ली गई. जिसके बाद पीड़ितों ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराया है.

ये भी देखें- पुलिस का क्विक एक्शन, भीड़ का शिकार होने से पहले एक शख्स को बचाया, मॉब लिंचिंग होते-होते टला

बैंकों को लिखा गया पत्र
सिटी एसपी सुभाष जाट ने बताया कि साइबर अपराध से बचने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. बावजूद इसके घटनाएं कम नहीं हो रही है. इस तरह के कई मामलें सामने आए हैं, जिसे देखते हुए आरबीआई की गाइड लाइन के तहत बैंकों को पत्र लिखा गया है. जल्द ही ऐसे मुद्दे को लेकर बैंक और स्टेक होल्डर के साथ बैठक की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details