जमशेदपुर: कदमा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक बेरोजगार युवक को साइबर अपराधियों ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार बनाया है. पीड़ित युवक ने बताया कि फोन के जरिए उनसे पूछा गया कि आप जॉब सर्च कर रहे हैं. जिसके बाद युवक ने हां में अपना जवाब दिया. फिर अपराधियों ने ऑनलाइन 50 रुपए का रजिस्ट्रेशन करने को कहा, जिसके कुछ देर बाद उसे पता चला कि उसके अकाउंट से 18 सौ रुपए की अवैध निकासी हुई है.
वहीं, कदमा के रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग के बैंक अकाउंट से पिछले दो महीने में छोटे-छोटे रकम की निकासी अवैध तरीके से की गई है. इस बात का पता बुजुर्ग को तब लगा जब उसकी बेटी फीस जमा करने के लिए एटीएम से पैसा निकालने गई. कार्ड में बैलेंस कम देखकर बेटी ने अपने पिता को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद बुजुर्ग अपनी बेटी और बेटा के साथ बैंक गए और डिटेल निकलवाया.