जमशेदपुर: शहर के बागबेड़ा ताहाना क्षेत्र में धोखाधड़ी के मामले में फरार साइबर अपराधी को दिल्ली के तिहाड़ जेल से जमशेदपुर लाया गया. दिल्ली की छह सदस्य पुलिस टीम ट्रेन से अपराधी को टाटानगर लाई है. मामले में बागबेड़ा थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया है कि अपराधी सीतामढ़ी का रहने वाला है, जिस पर साइबर क्राइम का मामला दर्ज है.
जज के सामने अपराधी होगा उपस्थित
दिल्ली पुलिस की छह सदस्य टीम जिनमें 1 एएसआइ 1 हवलदार और 4 सिपाही अपराधी को हथकड़ी लगाकर जमशेदपुर लेकर पहुंचे हैं. साइबर अपराधी के आने की सूचना पर बागबेड़ा थाना की पुलिस टाटानगर रेलवे स्टेशन पर मौजूद थी. अपराधी सरोज राय को टाटानगर स्टेशन से कड़ी सुरक्षा के बीच जमशेदपुर न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम सुश्री संजीविता कुइन के समक्ष प्रस्तुत किया गया है.
ये भी पढ़ें-पितृपक्ष 2020 : घरों से ही करें पिंडदान, जानें पहले दिन का महत्व