जमशेदपुर: कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने के बाद कोई मजदूर गरीब भूखा नहीं रहे. इस दिशा में सरकार के साथ गैर सामाजिक संस्थाएं गरीब और मजदूरों की मदद कर रही हैं. उनके लिए खाने की व्यवस्था की जा रही है. राशन भी बांटा जा रहा है. इसी क्रम में जमशेदपुर में सीआरपी डीआईजी के नेतृत्व में टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में गरीब मजदूरों के लिए खाने की व्यवस्था की गई.
इस दौरान आरपीएफ के जवान और टाटानगर आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी भी मौजूद रहे. करीब 400 गरीब मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खाना खिलाया गया है. इस दौरान सीआरपी टाटानगर के डीआईजी आशु शुक्ला ने बताया है कि क्षेत्र बड़ा है, लेकिन जहां आवश्यकता होगी सीआरपी मदद करेगी.