जमशेदपुर: जिले में ग्रेट इंडिया ग्रुप नामक नन-बैंकिंग कंपनी की ओर से करोड़ों रुपए की ठगी का मामला प्रकाश मे आया हैं. कंपनी के लोग ठगी कर फरार हो गए हैं. मामले में आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निवेश करने वाले पिड़ित लोगों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा हैं.
गिरफ्तारी की मांग
ज्ञापन के माध्यम से सरायकेला के कपाली के रहने वाले मुख्य आरोपी बरकतुल्लाह और उनके परिवार के लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है. हालाकि, इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी हुई थी, लेकिन जेल से बेल लेने के बाद से वह फरार हैं. इस सबंध में पीड़ितों ने कहा कि ग्रेट इंडिया ग्रुप में उन लोगों से जमीन और फ्लैट दिलाने के नाम पर लाखों रुपए लिए, लेकिन जब इसे दिलाने के समय कंपनी के निदेशक बरकतुल्लाह अपने परिवार के साथ फरार हो गया.