झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: फ्लैट और जमीन दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, आरोपी फरार - cheated in name of getting flat and land in Jamshedpur

देश में ठगी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. लोग किसी न किसी तरह ठग के चंगुल में आ ही जाते हैं. ऐसी ही घटना जमशेदपुर से सामने आई है, जहां फ्लैट और जमीन दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी कर आरोपी फरार हो गया है.

जमशेदपुर में फ्लैट के नाम पर करोड़ों की ठगी
cheated money in Jamshedpur

By

Published : Mar 21, 2020, 4:55 PM IST

जमशेदपुर: जिले में ग्रेट इंडिया ग्रुप नामक नन-बैंकिंग कंपनी की ओर से करोड़ों रुपए की ठगी का मामला प्रकाश मे आया हैं. कंपनी के लोग ठगी कर फरार हो गए हैं. मामले में आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निवेश करने वाले पिड़ित लोगों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा हैं.

देखें पूरी खबर

गिरफ्तारी की मांग

ज्ञापन के माध्यम से सरायकेला के कपाली के रहने वाले मुख्य आरोपी बरकतुल्लाह और उनके परिवार के लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है. हालाकि, इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी हुई थी, लेकिन जेल से बेल लेने के बाद से वह फरार हैं. इस सबंध में पीड़ितों ने कहा कि ग्रेट इंडिया ग्रुप में उन लोगों से जमीन और फ्लैट दिलाने के नाम पर लाखों रुपए लिए, लेकिन जब इसे दिलाने के समय कंपनी के निदेशक बरकतुल्लाह अपने परिवार के साथ फरार हो गया.

ये भी पढ़ें-धनबादः पूर्व मंत्री बच्चा सिंह और उनके भाई रामाधीर सिंह को एक-एक साल की सजा

मारने-पिटने की दी जा रही है धमकी

जब उससे जमीन या पैसे की माग की जाती है तो उसके परिवार की ओर से निवेशकों को मारने-पिटने की धमकी दी जा रही है. बता दें कि इस कंपनी में राज्य के अलग-अलग जगहों से 250 से अधिक लोगों ने निवेश किया है. इस हिसाब से अगर देखा जाए तो करीब 30-40 करोड़ रुपये लेकर कंपनी फरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details