जमशेदपुर: बर्मामाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत कैरेज कॉलोनी में रहने वाले एफसीआई के ठेकेदार अजय पांडेय उर्फ भोला को मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर फरार हो गए (Criminals shot contractor in Burmamines). घायलावस्था में उसे टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 4 दिन पूर्व उलीडीह के रहने वाले एक सिविल ठेकेदार का अपहरण कर फिरौती मांगी गई है अभी वह मामला ठंडा भी नहीं पड़ा कि बर्मामाइंस क्षेत्र में अपराधियों ने वर्चस्व को लेकर ठेकेदार पर गोली चला दी है, गोली अजय पांडे के जांघ में लगी है.
ये भी पढ़ें:जमशेदपुर में अपराधियों ने किया ठेकेदार का अपहरण, छोड़ने के लिए मांगे 10 लाख
बताया जा रहा है कि अजय पांडे और उसका पार्टनर राजू बाइक से रेलवे यार्ड से निकल कर घर जा रहे थे, रास्ते मे पार्टनर राजू अपने घर के पास उतर गए. थोड़ी दूर जाने के बाद अजय पांडेय की चिल्लाने की आवाज आई तो राजू ने देखा कि मोटरसाइकिल पर तीन युवक भाग रहे थे. वो दौड़कर अजय पांडेय के पास पहुंचे जहां उसे घायल अवस्था मे पाया जिसके बाद वे उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे.
इधर, घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की है, वहीं पुलिस डीएमएस पहुंची और पार्टनर राजू से पूछताछ की है इस दौरान पुलिस को कई सुराग भी मिले हैं. मामले में एसपी शुभांशु जैन ने बताया है कि गोली अजय पांडे के जांघ में लगी है वह खतरे से बाहर है उन्होंने बताया कि 3 लोगों की पहचान की गई है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.