झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमीन विवाद में अपराधियों ने बाइक में लगाई आग, कुछ दिन पहले की थी फायरिंग - जमशेदपुर में बाइक में लगाई आग

जमशेदपुर में जमीन विवाद के चलते अपराधियों ने एक घर के बाहर रखी दो पहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

criminals set the bike on fire in jamshedpur
घर में घुसकर गाड़ी जलाई

By

Published : Nov 30, 2020, 12:46 PM IST

जमशेदपुरः शहर के मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुटू रोड नंबर पांच लाइन निवासी सुजाता कुमारी के घर के बाहर गोली चलने की घटना घटी थी. कुछ दिन बाद बेखौफ अपराधियों ने घर में रखे दो पहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दो पहिया वाहन में लगाई आग
मानगो थाना क्षेत्र के रोड नंबर पांच स्थित सुजाता कुमारी के घर अपराधियों ने कुछ दिनों पूर्व गोली चलाई थी. इधर रविवार की देर रात अपराधियों ने घर में रखे दो पहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया. अपराधियों की इस कार्यशैली से पुलिस पर सवाल उठना लाजमी है.अपराधी बेखौफ होकर दो पहिया वाहन को आग के हवाले कर दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-चाईबासा: मनोहरपुर लौह अयस्क मार्ग पर नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, घंटों खड़े रहे लोड वाहन


जमीन विवाद में मौत
सुजाता के भाई उत्तम कुमार की जमीन विवाद में परिजनों ने हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस घटना में मृतक के दादा, बुआ और कई अपराधियों को जेल भेज दिया था. इस मामले में एक अपराधी नंदलाल गुप्ता कई दिनों से फरार चल रहा था. सुजाता ने बताया कि घर में फायरिंग की घटना में अंजाम देने वाला सख्श नंदलाल गुप्ता है. इधर स्थानीय पुलिस के अधिकारी विनय कुमार के मुताबिक घटनास्थल से पुलिस को दो खोखा बरामद हुआ है. फायरिंग की घटना जमीन विवाद को लेकर हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details